INDW vs SAW, Women’s World Cup 2025: रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया, ऋचा घोष की ताबड़तोड़ पारी बेकार
Sport news Desk: विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने भारत को 3 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने भारत को लगातार तीसरी जीत से वंचित कर दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 251 रन बनाए, जिसमें ऋचा घोष ने ताबड़तोड़ 78 रन (63 गेंद) की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर (42 रन) और स्मृति मंधाना (35 रन) ने भी अहम योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका और मारिज़ैन कप्प ने दो-दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। शुरुआती दोनों विकेट जल्दी गिरने से टीम पर दबाव बढ़ गया, लेकिन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (70 रन) ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को स्थिर किया। भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालते हुए मुकाबले को रोमांचक बनाए रखा।
एक समय दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 10 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाने की जरूरत थी। लेकिन नंबर-7 बल्लेबाज क्लो ट्रायॉन (49 रन) और नंबर-8 नादिन डी क्लार्क (नाबाद 84 रन, 54 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के) ने मिलकर मैच का पासा पलट दिया। डी क्लार्क ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 7 गेंदें शेष रहते टीम को शानदार जीत दिलाई।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और अमनजोत कौर ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी ओवरों में अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने सारी योजनाएं नाकाम रहीं।
इस हार के बावजूद भारत के लिए राहत की बात यह है कि टीम की बल्लेबाजी में लय बनी हुई है। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों को अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना है।
बारिश की आशंका के बीच खेला गया यह मैच दर्शकों के लिए किसी थ्रिलर से कम नहीं था। एक समय भारत की जीत तय लग रही थी, लेकिन डी क्लार्क की विस्फोटक पारी ने पूरा मैच पलट दिया।
मैच का हीरो: नादिन डी क्लार्क (84* रन, 54 गेंद)
भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: ऋचा घोष (78 रन)
परिणाम: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया
news Journalist
