कानपुर ब्लास्ट: बिसातखाना बाजार में दो स्कूटी में जोरदार धमाका, 8 घायल — 4 की हालत नाजुक, जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

0
blast-in-kanpur

Central News Desk: कानपुर में बुधवार शाम बिसातखाना बाजार उस वक्त दहल उठा जब दुकानों के बाहर खड़ी दो स्कूटी में अचानक धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि 500 मीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए बाजार से भागने लगे।

यह घटना मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार स्थित बिसातखाना इलाके की है। शाम करीब 7:30 बजे हुए इस धमाके में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उर्सला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चार की हालत नाजुक होने पर उन्हें केजीएमयू, लखनऊ रेफर किया गया है।

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई दुकानों और मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं और कई दुकानों के शीशे टूट गए। मौके पर फॉरेंसिक टीम, बम डिस्पोजल स्क्वायड और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक, बाजार में बच्चों के खिलौनों और प्लास्टिक बंदूकों की दुकानें हैं। इन्हीं के बाहर लाल और काले रंग की दो स्कूटी खड़ी थीं, जिनमें धमाका हुआ।

घायल हुए लोगों में शामिल हैं:

  • अश्वनी कुमार साहनी (होजरी कारोबारी, लालबंगला)
  • रईसुद्दीन (सोना कारीगर, बेकनगंज)
  • अब्दुल (स्पोर्ट्स शॉप संचालक, मेस्टन रोड)
  • मोहम्मद मुसलीन (बैग की दुकान संचालक, मखनिया बाजार)
  • जुबिन (बेल्ट शॉप कर्मचारी, कैंट क्षेत्र)
  • भरत भाटिया,
  • सुहाना (16 वर्ष) — कूड़ा बीनने वाली, मेस्टन रोड निवासी
  • और एक अन्य व्यक्ति।

इनमें से रईसुद्दीन, अश्वनी, अब्दुल और सुहाना लगभग 70% तक झुलस गए हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लाल रंग की स्कूटी अश्वनी कुमार की है, जबकि काली स्कूटी गोविंदनगर निवासी बृजेंद्र रस्तोगी के नाम पर पंजीकृत है। बृजेंद्र की भूमिका को लेकर जांच की जा रही है।

महापौर प्रमिला पांडेय, जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार और डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

फॉरेंसिक और बम डिस्पोजल टीमें धमाके की वास्तविक वजह का पता लगाने में जुटी हैं। शुरुआती जांच में पटाखों से विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक —

“अभी विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि स्कूटी में धमाका कैसे हुआ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *