Karwa Chauth 2025 Live Updates: कब दिखेगा चांद? दिल्ली से लेकर पटना तक जानें अपने शहर का सटीक समय

0
wife_sighting_husband_karwa_chauth

Central News Desk: पूरे देश में आज करवा चौथ का त्योहार धूमधाम और पारंपरिक आस्था के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन हर सुहागिन के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस व्रत का संबंध पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य से जुड़ा है। सुबह से ही महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा की, और अब शाम होते ही सबकी निगाहें आसमान की ओर टिकी हैं — चांद के दीदार के लिए।

बाजारों और मॉल्स में आज भारी भीड़ देखी जा रही है। मेहंदी, चूड़ियों, और पारंपरिक परिधानों की खरीदारी को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया। कई नवविवाहित जोड़ियों के लिए यह पहला करवा चौथ है, जिससे उनका उल्लास दोगुना हो गया है।

महिलाएं आज शाम दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आएंगी। सिंदूर, बिंदी, लाल साड़ी और गहनों से सुसज्जित होकर वे करवा चौथ की पूजा करेंगी, और फिर चांद निकलने के बाद अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत तोड़ेंगी।

नीचे देखें — देशभर के प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय:

शहरचांद दिखने का समय (PM)
दिल्ली8:13
नोएडा8:12
गुरुग्राम8:14
लखनऊ8:02
कानपुर8:06
जयपुर8:23
चंडीगढ़8:09
देहरादून8:05
हरिद्वार8:05
पटना7:48
गोरखपुर7:52
प्रयागराज8:02
शिमला8:06
मुंबई8:55
अहमदाबाद8:47
गांधीनगर8:46
इंदौर8:34
भोपाल8:26
चेन्नई8:38
कोलकाता7:42
भुवनेश्वर7:58
रायपुर8:01
जम्मू8:11

इस साल मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में आसमान साफ रहेगा, जिससे चांद के दर्शन में कोई बाधा नहीं आएगी। वहीं, पूर्वी भारत के कुछ शहरों में हल्के बादल रह सकते हैं, पर ज्यादातर जगहों पर महिलाएं समय पर चांद के दर्शन कर सकेंगी।

करवा चौथ का यह व्रत न केवल प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति में पति-पत्नी के रिश्ते की अटूट निष्ठा और एकता का प्रतीक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *