कानपुर में आंधी का कहर: 30 पोल गिरे, 30 घंटे तक बिजली गुल, लोगों का फूटा गुस्सा

0
22_05_2025-bijli_3_23943854

Central News Desk: शुक्रवार को आई तेज आंधी और बारिश ने कानपुर शहर की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से हिला कर रख दिया। तेज हवाओं के चलते शहर में कुल 30 बिजली के पोल गिर गए, जिससे कई इलाकों में 24 से 30 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। परेशान उपभोक्ताओं ने सब स्टेशनों पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

शहर के कई इलाकों में बिजली संकट
आंधी से प्रभावित इलाकों में पुरानी शिवली रोड, बगिया रोड, खलवा, कल्याणपुर, आवास विकास, केशवपुरम, इंद्रानगर, साहबनगर, पनकी गंगागंज और दयानंद विहार जैसे इलाके शामिल हैं। यहां लोग बिजली के साथ-साथ पानी की भी किल्लत से जूझते रहे।

तेज हवाओं के चलते शहर में कुल 30 बिजली के पोल गिर गए,

सब स्टेशनों पर हुआ हंगामा
शनिवार को नाराज लोगों ने मंधना, आवास विकास और विकासनगर सबस्टेशनों पर जमकर हंगामा किया। मंधना सबस्टेशन पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई तो कर्मचारियों ने चैनल बंद कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज तनुज सिरोही ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

औद्योगिक क्षेत्र में भी ठप हुआ काम
चौबेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के पांच पोल गिरने से करीब 80 फैक्ट्रियों में कामकाज ठप रहा। कारोबारियों का कहना है कि इस कारण उन्हें लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

इनवर्टर ने भी छोड़ा साथ, दुकानें समय से पहले बंद
कल्याणपुर और नवाबगंज इलाके में कई दुकानों में लगे इनवर्टर भी दिन भर की बिजली कटौती से जवाब दे गए। शाम होते ही अंधेरा फैल गया और व्यापारी दुकानें समय से पहले बंद करने को मजबूर हो गए।

4241 शिकायतें, सिर्फ 2213 का समाधान
केस्को (KESCO) के अनुसार अब तक कुल 4241 बिजली संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से अधिकारियों ने केवल 2213 शिकायतों के समाधान का दावा किया है। लोगों का आरोप है कि न तो अधिकारी फोन उठा रहे हैं और न ही स्पष्ट जानकारी दे रहे हैं कि बिजली कब तक बहाल होगी।

लोगों की मांग: जल्द हो बिजली बहाल, हो जवाबदेही तय
स्थानीय लोगों और व्यापारियों की मांग है कि बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए और लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *