उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव संभव, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव अब सीधे जनता से!

0
up-panchayat-chunav

Lucknow News Desk: उत्तर प्रदेश सरकार पंचायत चुनाव प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव करने की तैयारी कर रही है। अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से होता था, लेकिन अब सरकार इन पदों के लिए सीधा चुनाव जनता से कराने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री योगी से मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मुलाकात

राज्य के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह अधिकारियों को निर्देश दें कि इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया जाए और केंद्र सरकार को जल्द भेजा जाए।

अमित शाह ने भी दी थी सहमति

ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इस प्रस्ताव पर चर्चा की थी। शाह ने भी इस बदलाव पर सहमति जताई थी और राज्य सरकार को इस संबंध में आधिकारिक प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया था।

प्रस्ताव को मिल सकती है केंद्र से मंजूरी

माना जा रहा है कि अगर केंद्र सरकार इस प्रस्ताव पर मुहर लगा देती है, तो अगले पंचायत चुनाव में ही यह नई प्रक्रिया लागू हो सकती है। इससे आम जनता को जिला स्तर पर नेतृत्व चुनने का अधिकार मिलेगा, जिससे लोकतंत्र और जवाबदेही मजबूत होगी।

राजनीतिक पारदर्शिता की दिशा में अहम कदम

इस बदलाव से राज्य की राजनीति में एक नई पारदर्शिता आएगी। अब जनता को यह अधिकार मिलेगा कि वे अपने ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष को सीधे चुन सकें, जिससे चुनाव में खरीद-फरोख्त और राजनीतिक दबाव जैसे मुद्दों पर लगाम लगेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *