राजकीय मेडिकल कॉलेज में गैस रिसाव से मची भगदड़: 150 मिनट तक दहशत, एक मरीज की मौत,

Central News Desk: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार शाम को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में उस समय अफरातफरी मच गई जब ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में केमिकल गिरने से जहरीली गैस फैल गई। इस घटना से अस्पताल परिसर में करीब ढाई घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। मरीजों और तीमारदारों ने जान बचाने के लिए अस्पताल खाली कर दिया। प्रशासन और पुलिस की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया।
गैस रिसाव और आग की अफवाह से मचा हड़कंप
शाम करीब 4:30 बजे ट्रॉमा सेंटर की ओटी में स्टरलाइजेशन के दौरान फॉर्मेलिन केमिकल गिर गया, जिससे गैस बनकर अस्पताल के अंदर फैल गई। इसके साथ ही ऑक्सीजन प्लांट से रिसाव और आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
तीमारदारों की दौड़, किसी ने गोद में तो किसी ने कंधे पर उठाया मरीज
गैस की दुर्गंध से आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ शुरू होते ही लोग अपने मरीजों को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। स्ट्रेचर न मिलने पर कई तीमारदार मरीजों को कंधे या गोद में लेकर भागते नजर आए। एक तीमारदार ने बताया कि अस्पताल में अचानक अफरा-तफरी मच गई, आंखों में जलन हुई और लोग “भागो-भागो” चिल्लाने लगे।

अस्पताल के बाहर भी दिखा दहशत का असर
मेडिकल स्टोर पर मौजूद लोग भी शोर सुनकर अंदर भागे और उन्होंने गैस की बदबू महसूस की। बच्चे के साथ भर्ती महिला तीमारदार ने बताया कि उन्होंने नंगे पैर ही बच्चे को उठाया और बाहर की ओर दौड़ पड़ीं। इस भगदड़ में एक गंभीर रूप से बीमार मरीज की मौत हो गई, हालांकि डीएम ने किसी तरह की जनहानि से इनकार किया है।
प्रशासन का बयान: हादसे की होगी जांच
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के आदेश दिए। डीएम ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा कैसे हुआ, लेकिन प्रारंभिक जांच में फॉर्मेलिन केमिकल के कारण गैस फैलने की आशंका जताई जा रही है।
प्राचार्य का दावा: स्थिति नियंत्रण में, कोई गंभीर नुकसान नहीं
राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद सभी विभागों की जांच कराई गई। मरीजों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि एक जांच कमेटी गठित की गई है जो इस घटना की विस्तृत जांच करेगी।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.