ISS पहुंचे शुभांशु शुक्ला, रचा नया इतिहास — भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री बने जिन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में रखा कदम

Img. Credit: Aaj Tak
National News Desk: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला ने गुरुवार को अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में सफल एंट्री कर ली है। वे भारत के पहले ऐसे अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं जिन्होंने ISS में प्रवेश किया, और दूसरे भारतीय बने जिन्होंने अंतरिक्ष की दहलीज पार की।
28 घंटे की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा
शुभांशु शुक्ला सहित चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसX का ड्रैगन कैप्सूल बुधवार को कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लॉन्च हुआ था। फाल्कन-9 रॉकेट की मदद से यह कैप्सूल 28 घंटे की यात्रा के बाद गुरुवार शाम करीब 4 बजे ISS से डॉक हुआ।
ऐसा रहा स्वागत
नासा द्वारा जारी वीडियो में दिखा कि जैसे ही ड्रैगन क्रू आईएसएस के अंदर पहुंचा, वहां पहले से मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। अंतरिक्ष यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान थी और नए आए दल को वेलकम ड्रिंक दी गई।
शुभांशु: राकेश शर्मा के बाद नया नाम
1984 में राकेश शर्मा सोयूज रॉकेट से रूसी सैल्यूट स्पेस स्टेशन में गए थे। शुभांशु शुक्ला अब अंतरिक्ष में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय और ISS में पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
मिशन Ax-4 की खास बातें
यह मिशन Axiom Space और NASA की साझेदारी में है। मिशन का नेतृत्व कर रही हैं पूर्व NASA अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन, जबकि शुभांशु पायलट की भूमिका में हैं।
क्यों खास है ये उपलब्धि?
भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं का वैश्विक प्रदर्शन
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत
निजी और सरकारी स्पेस एजेंसियों के बीच सहयोग का प्रतीक

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.