हिमाचल में बादल फटने से मची तबाही: कुल्लू-कांगड़ा में बाढ़ का कहर, 5 की मौत, कई लापता

0
Screenshot_86

Central News Desk: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश कहर बनकर टूटी है। कुल्लू और कांगड़ा जिलों में तीन जगह बादल फटे हैं, जबकि नौ स्थानों पर अचानक बाढ़ आ गई है। इस आपदा में अब तक 5 लोगों की मौत, और कई लोग लापता हो चुके हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हालात पर चिंता जताई है और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

कहां-कहां फटे बादल?

कुल्लू जिले के सैंज, रेहला बिहाल और गड़सा क्षेत्र के शिलागढ़ में बादल फटने की पुष्टि हुई है। कांगड़ा में बादल फटने से 3 लोगों की मौत और 5 लापता होने की जानकारी सामने आई है।

बह गए लोग, तेज बहाव में गुम

रेहला बिहाल में लोग जब घरों से सामान निकाल रहे थे, तभी बाढ़ का तेज बहाव आया और कई लोग बह गए। मनाली, बंजार, और मणिकरण घाटी में भी अचानक बाढ़ आ गई। ब्रह्मगंगा नाले में जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है।

प्रशासन अलर्ट पर

कुल्लू के एडीसी अश्विनी कुमार ने बताया कि रेस्क्यू टीमें मौके पर तैनात हैं और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। कई घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। अब तक 15 मकान क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं। ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

रास्ते बंद, लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

लाहौल-स्पीति में काजा से समदोह तक सड़कें भूस्खलन और मलबे की वजह से अवरुद्ध हैं। बंजार के विधायक सुरिंदर शौरी ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

सीएम सुक्खू की अपील

“पर्यटक हिमाचल आ सकते हैं, लेकिन नदियों और नालों से दूर रहें। मानसून के दौरान सतर्कता जरूरी है।” — सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *