कानपुर में बड़ा रेल हादसा: भाऊपुर स्टेशन के पास साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतरे
Central News Desk: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। मुजफ्फरपुर से साबरमती (अहमदाबाद) जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच भाऊपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन को लूप लाइन में ले जाया जा रहा था। गनीमत रही कि हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार महज 25 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, हालांकि करीब 15 यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
एलएचबी कोच ने टाला बड़ा हादसा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में लिंके हाफमैन बुश (LHB) कोच लगे थे, जो दुर्घटना के समय एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते और टकराते भी नहीं हैं। स्टेनलेस स्टील से बने ये कोच हल्के, मजबूत और ज्यादा सुरक्षित होते हैं, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हादसे से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग ठप, कई ट्रेनें प्रभावित
भाऊपुर स्टेशन के आउटर यार्ड में लूप लाइन पर शाम करीब 4:15 बजे यह हादसा हुआ। इससे दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पूरी तरह ठप हो गया।
12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को उन्नाव जंक्शन पर 4 घंटे 5 मिनट तक रोके रखा गया। इसके बाद ट्रेन को बालामऊ-शाहजहांपुर-मुरादाबाद रूट से दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया। बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस जैसी कई अन्य ट्रेनों को भी रूट डायवर्ट या स्टेशन पर रोका गया। करीब 12 ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोकना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों का मौके पर पहुंचना
हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र जोशी, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल, कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।
कानपुर सेंट्रल से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भी रवाना की गई, जिसमें लोको निरीक्षक ब्रजेश कुमार और संजय श्रीवास्तव पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।
हेल्पलाइन नंबर जारी, रात तक ट्रैक सामान्य होने की उम्मीद
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है और रात 12 बजे तक अप ट्रैक सामान्य होने की उम्मीद है। साथ ही रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिससे यात्री जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हादसे से पहले हुआ था लूप लाइन का निरीक्षण
गौर करने वाली बात यह है कि हादसे से कुछ समय पहले ही लोको निरीक्षकों द्वारा लूप लाइन का निरीक्षण किया गया था। इसके बावजूद हादसा हुआ, जिससे रेलवे प्रशासन की तकनीकी सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यात्रियों में मचा हड़कंप
कोचों के पटरी से उतरते ही तेज झटकों और धमाकों के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री कोच से कूदकर ट्रैक किनारे भागे, जिससे उन्हें हल्की चोटें भी आईं, हालांकि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.
