राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार: कहा- ‘धमकियों से नहीं डरते, निष्पक्षता से काम जारी रहेगा’

0
deccanherald_2025-07-30_io2if6e3_file81pbnukxe041ke4mua6m

Central News Desk: चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के गंभीर आरोपों और धमकी भरे बयानों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। आयोग ने कहा है कि वह रोजाना लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोपों और मिल रही धमकियों के बावजूद अपने सभी चुनावी कर्मियों के साथ निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करता रहेगा। चुनाव आयोग ने सभी चुनाव अधिकारियों से अपील की है कि वे गैरजिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान न दें और कानून के दायरे में रहकर ईमानदारी से कार्य करते रहें।

बिहार में विशेष पुनरीक्षण अभियान बना विवाद का केंद्र

बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान को लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस अभियान के जरिए मतदाताओं से उनका वोटिंग अधिकार छीना जा रहा है। हालांकि आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि अभियान का मकसद सिर्फ यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट भी जारी कर दी है और जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है, वे 1 सितंबर तक अपने नजदीकी कैंप में जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

राहुल गांधी ने लगाए गंभीर आरोप, दीं चेतावनियां

संसद भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सीधे तौर पर धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “वोटों की चोरी हो रही है और चुनाव आयोग इसमें शामिल है।” राहुल ने दावा किया कि उनके पास इसके पुख्ता सबूत हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “जो अधिकारी इस गड़बड़ी में शामिल हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वे रिटायर ही क्यों न हो जाएं।” उन्होंने यह भी कहा कि ये अधिकारी बीजेपी के इशारे पर देश के खिलाफ काम कर रहे हैं।

राहुल गांधी पहले भी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के चुनावों को लेकर आयोग की भूमिका पर सवाल उठा चुके हैं।

चुनाव आयोग की दो-टूक

राहुल गांधी के इन आरोपों और बयानों को “बेबुनियाद और गैरजिम्मेदाराना” बताते हुए चुनाव आयोग ने फिर से अपनी निष्पक्षता और पारदर्शिता की प्रतिबद्धता दोहराई है। आयोग ने कहा कि वह किसी दबाव में नहीं आएगा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र रूप से कार्य करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *