“पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में हरियाणा का लाल शहीद, मासूम बच्चों की भी गई जान”

0
dinesh sharma

Central News Desk: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से की गई सीज़फायर उल्लंघन में हरियाणा के रहने वाले भारतीय सेना के जवान दिनेश कुमार शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए। दिनेश शर्मा की शहादत की खबर से उनके गांव सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “शहीद दिनेश की शहादत पर पूरे देश को गर्व है। उन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, उनकी वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।”

दिनेश शर्मा के करीबी मित्र प्रदीप ने बताया कि 7 मई की रात करीब 10:30 बजे उनकी दिनेश से आखिरी बातचीत हुई थी। “उन्होंने कहा था कि वो एक मिशन पर जा रहे हैं, जो भी होगा, बाद में बताएंगे। फिर सुबह करीब 4 बजे उनका कॉल आया, लेकिन मैं उठा नहीं पाया। जब मैंने वापस कॉल किया, तो सिर्फ ‘हैलो’ सुनाई दिया और फोन कट गया,” प्रदीप ने कहा। बाद में सुबह 7 बजे जब उन्होंने फिर से कॉल किया, तो पता चला कि दिनेश के गर्दन पर गंभीर चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है। कुछ ही समय बाद उनके शहीद होने की खबर आई।

पाकिस्तानी गोलीबारी की चपेट में केवल सुरक्षाबल ही नहीं, आम नागरिक भी आए। पुंछ जिले के विभिन्न इलाकों में गोलाबारी की वजह से 4 मासूम बच्चों की जान चली गई। मृतकों में 14 वर्षीय अयान और 12 वर्षीय अरूबा शामिल हैं, जो कि भाई-बहन थे और कलानी गांव के निवासी थे। इसके अलावा 7 साल की मरियम खातून और 13 वर्षीय विहान भार्गव की भी मौत हो गई।

शहीद दिनेश शर्मा और मासूमों की इस दुखद मौत ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को उजागर कर दिया है। सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच सरकार और सेना पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हाल ही में मुख्यमंत्रियों से सतर्क रहने और आवश्यक संसाधन तैयार रखने की अपील की है।

देश अपने इन वीर सपूतों और मासूम नागरिकों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed