उन्नाव में पशु चिकित्सक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, पशुधन एप आईडी एक्टिवेट करने के लिए मांगे थे 25 हजार रुपये

0
hospital

Unnao News : उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (Vigilance Department) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्नाव के उगू पशु चिकित्सालय में तैनात पशु चिकित्सक डॉ. सोमेश निगम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डॉक्टर ने पशुधन एप की आईडी एक्टिवेट करने के बदले 25 हजार रुपये की मांग की थी।

शिकायत मिलने के बाद सतर्कता टीम हरकत में आई

सराय अख्यारपुर निवासी अभिषेक कुमार ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई थी कि डॉ. सोमेश निगम उनसे पशुधन एप की आईडी सक्रिय करने के लिए 25,000 रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई की।

pic credit: bhashkar

योजनाबद्ध तरीके से कराया ट्रैप

सतर्कता टीम ने शिकायतकर्ता को तय धनराशि के साथ पशु चिकित्सालय भेजा। जैसे ही डॉ. निगम ने पैसे लिए, टीम ने मौके पर छापा मारते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से पंचनामा तैयार किया गया और जरूरी साक्ष्य भी एकत्र किए गए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम

टीम ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत केस दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रशासन की सख्त चेतावनी

इस कार्रवाई से चिकित्सा और प्रशासनिक विभागों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी प्रकार की भ्रष्ट गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर कड़ी सजा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *