इश्क का इजहार बना सियासी तूफान: तेज प्रताप यादव लापता, सोशल मीडिया पर भी सन्नाटा

0
download (4)

12 साल पुराने प्रेम संबंध का खुलासा कर फंसे तेज प्रताप, लालू यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता

Central News Desk: बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आया है और इस बार केंद्र में हैं राजद नेता तेज प्रताप यादव। हाल ही में तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर अनुष्का यादव नाम की महिला से 12 साल पुराने प्रेम संबंध का खुलासा किया। यह इश्क का इजहार इतना महंगा साबित हुआ कि परिवार और पार्टी, दोनों से उनका नाता टूटता नजर आ रहा है।

लालू यादव नाराज़, पार्टी और परिवार से निकाले गए तेज

तेज प्रताप के इस पोस्ट से राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू प्रसाद यादव बेहद नाराज़ हो गए। पार्टी सूत्रों के अनुसार, लालू ने तेज प्रताप को स्पष्ट रूप से कहा कि अब उनके लिए राजद में कोई जगह नहीं है। पारिवारिक स्तर पर भी उन्हें बाहर कर दिया गया है।

तेज प्रताप कहां हैं? कोई जानकारी नहीं

तेज प्रताप यादव की मौजूदा लोकेशन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। उन्हें कोर्ट से 17 से 23 मई तक मालदीव जाने की इजाजत मिली थी, लेकिन लौटने के बाद से उनकी कोई सार्वजनिक गतिविधि सामने नहीं आई है। कुछ सूत्रों का दावा है कि वे पटना में हैं, पर यह पुख्ता जानकारी नहीं है।

सोशल मीडिया पर भी चुप हैं तेज

24 मई को तेज प्रताप ने आखिरी बार एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया था। उसमें उन्होंने कहा था कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है और उनके बयानों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इसके बाद से वे पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं।

पहले भी रह चुकी है निजी जिंदगी विवादों में

तेज प्रताप की निजी ज़िंदगी पहले भी चर्चा में रही है। 2018 में उनकी शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो ज्यादा समय तक टिक नहीं सकी। ऐश्वर्या ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए और मामला अभी कोर्ट में लंबित है।

राजनीतिक भविष्य पर सवाल

तेज प्रताप यादव का हालिया पोस्ट उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है। जहां एक तरफ उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर हिम्मत दिखाई, वहीं इसका परिणाम उन्हें पार्टी और परिवार से दूरी के रूप में झेलना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *