सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा: चार तस्करों के पेट से निकले 27 कैप्सूल, कीमत एक करोड़ से ज्यादा

0
download (7)

एक के पेट में अब भी फंसे हैं दो कैप्सूल, अस्पताल में भर्ती:

Central News Desk: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। चार तस्करों के पेट से कुल 27 कैप्सूल में बंद 1.052 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि तस्कर यह सोना दुबई से अपने पेट में छिपाकर लाए थे।

पुलिस ने चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से तीन को जेल भेजा गया है और एक तस्कर के पेट में अभी भी दो कैप्सूल फंसे होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऐसे हुआ खुलासा: हाईवे पर बना था किडनैपिंग का शिकार

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के अनुसार, शुक्रवार दोपहर दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास तस्करों की कार को कुछ बदमाशों ने रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताकर उन्होंने तलाशी शुरू की और फिर हथियारों के बल पर तस्करों को अगवा कर लिया। मूंढापांडे क्षेत्र में ले जाकर उन्होंने पेट में सोना छिपा होने की बात कहकर धमकाया। इस दौरान एक तस्कर जुल्फेकार किसी तरह भाग निकला और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाकी छह लोगों को छुड़ा लिया। अल्ट्रासाउंड जांच में चार लोगों के पेट में सोना होने की पुष्टि हुई।

जिला अस्पताल में निकाले गए कैप्सूल

शनिवार को चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन और इलाज के जरिए कुल 27 सोने के कैप्सूल निकाले।

किसके पेट से कितना सोना निकला?

शाने आलम: 3 कैप्सूल, वजन 113.71 ग्राम

मुत्तलीब: 8 कैप्सूल, वजन 311 ग्राम (2 अभी भी पेट में फंसे)

अजहरुद्दीन: 8 कैप्सूल, वजन 320.12 ग्राम

जुल्फेकार: 8 कैप्सूल, वजन 311.72 ग्राम

गिरफ्तार तस्करों की जानकारी

शाने आलम: मोहल्ला रांड, थाना टांडा, रामपुर

मुत्तलीब: मोहल्ला यूसुफ चौक, टांडा बादली, रामपुर

अजहरुद्दीन: मोहल्ला यूसुफ चौक, टांडा बादली, रामपुर

जुल्फेकार अली: मोहल्ला नज्जूपुरा, थाना टांडा, रामपुर

गिरोह में फाइनेंसर और डॉक्टर भी शामिल

एसपी सिटी ने बताया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह है, जिसमें ट्रैवल एजेंट, डॉक्टर और अन्य फाइनेंसर शामिल हैं। पुलिस ने नौ अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है। तस्करों के पास से फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं।

सोना निकासी में हुआ खर्च

तस्करों के पेट से कैप्सूल निकालने के लिए पुलिस ने करीब दस हजार रुपये खर्च किए, जिसमें कोल्ड ड्रिंक, केले, बिरयानी और फल शामिल हैं।

शुद्धता की जांच में खुलासा

बरामद सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *