“Scholars of Today”: रोटरी क्लब और JIMMC ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान, टॉपर्स ने बताए सफलता के राज

Central News Desk: रोटरी क्लब ऑफ कानपुर और जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन (JIMMC) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक भव्य “Scholars of Today” Felicitation Ceremony का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम टाट कंपनी के ब्रांड तनिष्क, साकेत नगर के सहयोग से आयोजित हुआ।
इस समारोह में 10वीं और 12वीं कक्षा के विभिन्न बोर्डों (UP Board, CBSE, ICSE) के टॉपर्स को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की मेहनत, प्रतिभा और लगन को सराहना देना और उन्हें भविष्य में समाज के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में तैयार करना था।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन राजीव अग्रवाल ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का स्वागत किया। वहीं, रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए सुझाव दिया कि उज्ज्वल भविष्य के लिए लक्ष्य, अनुशासन और निरंतर प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं।

विशिष्ट अतिथि एवं संस्था प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति
इस विशेष अवसर पर कई गणमान्य अतिथि एवं शैक्षिक संस्थानों से जुड़ी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें शामिल रहे:
डॉ. जे. एन. गुप्ता – सीईओ, जागरण एजुकेशन फाउंडेशन
डॉ. उपेंद्र – निदेशक, JIMMC
रोटेरियन पी. एन. जैन
रोटेरियन सुशील चक – क्लब ट्रेनर
रोटेरियन गौरव तिवारी
राकेश उपाध्याय – प्रिंसिपल, PCVN
डॉ. दिव्या चौधरी – डायरेक्टर, JIM
अमरदीप सिंह – डायरेक्टर, JIDA
डॉ. भावना वाल, धीरज शर्मा, डॉ. संजय चंदानी, प्रियम चटर्जी, अक्षिता वर्मा – फैकल्टी, JIMMC
रोटेरियन अनुराग जैन, अपर्णा जैन, रोटेरियन सिदमी भाटिया, रोटेरियन गौरव अग्रवाल
MLC अरुण पाठक ने दिया सफलता का मूलमंत्र
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद MLC श्री अरुण पाठक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा:
“सफलता सिर्फ अंक नहीं होती, यह समर्पण, मेहनत और जुनून का परिणाम होती है। जीवन में जोश और उद्देश्य का होना ही वास्तविक सफलता का रास्ता है।”

टॉपर्स को किया गया सम्मानित
12वीं के मेधावी छात्र:
UP Board: श्रद्धा – 96.83%, गगन प्रजापति – 96%, सोनिका यादव – 95.87%
CBSE: अनन्या भजपई – 98.8%, आध्या अग्रवाल – 98.4%, वन्या आनंद – 98%
ICSE: अनन्या बाजपेई – 99.6%, मिताली कटियार – 99%, शिवांशु खेरना – 99%
10वीं के मेधावी छात्र:
UP Board: स्वर्णिम कुशवाहा – 97%, दिव्या अवस्थी – 96.67%
CBSE: आधार खरे – 99.2%, केशव द्विवेदी – 98.2%, शिप्रा – 98.4%
ICSE: आरोही वर्मा – 99.6%, युवराज सिंह – 99.4%, कुंज गुप्ता – 99.2%

टॉपर्स ने साझा किए अपने अनुभव और विचार
सम्मान पाने के बाद छात्रों ने मंच पर अपने अनुभव साझा किए। सभी ने यह माना कि सफलता केवल मेहनत और समय प्रबंधन से ही मिलती है, और पढ़ाई के साथ मानसिक संतुलन बनाए रखना भी जरूरी है।
चैतन्य रोहरा और श्रेय खत्रानी ने Youth Spirit पर प्रेरक वक्तव्य दिए। उन्होंने कहा कि आज का युवा समाज में बदलाव ला सकता है, अगर वह अपने अंदर की ऊर्जा को सही दिशा में लगाए।
आदर्श पाल ने Success पर विचार साझा करते हुए कहा कि “सफलता रातोंरात नहीं मिलती, इसके लिए निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास की जरूरत होती है।”
इन्या द्विवेदी ने कोचिंग क्लास त्रासदी पर बोलते हुए शिक्षा क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
कुरैश माहेश्वरी ने Sustainability विषय पर बात करते हुए पर्यावरण संरक्षण को युवाओं की प्राथमिकता बताया।
ऋतिका पांडेय ने कहा,
“आज के युवाओं को केवल आंकड़ों से नहीं आंका जाना चाहिए, उनकी सोच और संवेदनशीलता भी समाज के लिए मूल्यवान है।”

धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर की ओर से JIMMC के निदेशक प्रो. (डॉ.) उपेंद्र पांडेय को कार्यक्रम के सफल संचालन में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया।
यह समारोह न केवल छात्रों की उपलब्धियों का सम्मान था, बल्कि उनके विचारों और दृष्टिकोण को साझा करने का मंच भी बना, जिससे यह कार्यक्रम वास्तव में “भविष्य के स्कॉलर्स” के लिए प्रेरणा का स्रोत सिद्ध हुआ।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.