प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा: सुरक्षा व्यवस्था सख्त, पीएम के करीब आने वालों की होगी कोविड जांच

Central News Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई की शाम को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे पटना और रोहतास जिले के ब्रिकमगंज में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 30 मई को प्रधानमंत्री ब्रिकमगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर वापस लौटेंगे।
बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए बिहार सरकार ने विशेष सतर्कता बरती है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम के 100 मीटर के दायरे में आने वाले सभी व्यक्तियों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।
पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम के संपर्क में आने वाले लोगों की रैपिड टेस्टिंग की जाएगी। इसके लिए पटना के प्रमुख अस्पतालों जैसे पीएमसीएच, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल, सभी पीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों को कोविड जांच केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है।

पटना में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस
पिछले 24 घंटों में पटना में 6 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें एक महिला डॉक्टर और दो नर्स शामिल हैं। ये सभी एम्स पटना में कार्यरत हैं। इसके अलावा आरपीएस मोड़ और एनएमसीएच से भी पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
सिविल सर्जन ने कहा कि सभी संक्रमितों में सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण थे। उन्होंने आम जनता से कोविड गाइडलाइन का पालन करने और घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। तीन मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
पटना में होगा पीएम मोदी का भव्य रोड शो
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री पटना हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पटना में एक भव्य रोड शो में भाग लेंगे।
रोड शो का मार्ग इस प्रकार रहेगा:
पटना एयरपोर्ट → शेखपुरा → पटेल भवन → राजवंशीनगर → पुनाईचौक → हड़ताली मोड़ → हाई कोर्ट → आयकर गोलंबर।
इसके बाद प्रधानमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। सड़कों के किनारे 32 स्थानों पर स्टेज बनाकर पीएम का स्वागत किया जाएगा। विभिन्न संस्थानों और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.