सदर तहसील में किसान से मारपीट का आरोप, लेखपाल और प्राइवेट कर्मचारी पर गंभीर आरोप, वीडियो वायरल

0
WhatsApp Image 2025-05-27 at 6.58.51 PM

Central News Desk: सदर तहसील में एक किसान के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि तहसील में तैनात लेखपाल सुनील और जन सेवा केंद्र चलाने वाला प्राइवेट कर्मचारी यतीश कुमार गौड़ ने किसान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित किसान अपनी जमीन की पैमाइश की समस्या को लेकर तहसील पहुंचा था, जहां उसे न्याय मिलने के बजाय कथित रूप से गुंडई का शिकार होना पड़ा।

इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि जब किसान के परिजनों ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो लेखपाल और यतीश ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यतीश कुमार गौड़ पहले भी कई विवादों में रह चुका है। तहसील में फरियादियों से अधिकारियों के नाम पर अवैध वसूली करने के भी गंभीर आरोप उस पर पहले से हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

इस घटना के बाद भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि, “हमारी सरकार से मांग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में तत्काल संज्ञान लें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें। अन्यथा प्रदर्शन धरना व आंदोलन करेंगे करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *