समाजवादी नेता शिवपाल यादव ने उठाए ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल, बोले – सिर्फ दिखावा है, नहीं दिख रही जमीनी सच्चाई

0
download (5)

Central News Desk: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे महज राजनीतिक दिखावा करार दिया और सवाल किया कि आतंकी आखिर पहलगाम जैसे संवेदनशील इलाके में कैसे दाखिल हुए और पकड़े क्यों नहीं गए।

मंगलवार को कस्बा के सांस्कृतिक लॉन में आयोजित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शिवपाल यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सरकार जनता को गुमराह कर रही है, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।” उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए।

“जनता त्रस्त है महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से”

शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि आज देश का हर वर्ग – किसान, मजदूर, व्यापारी और युवा – इस सरकार से नाराज है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पंचायत चुनाव से लेकर 2027 के विधानसभा चुनाव तक पूरी ताकत से जुट जाएं, ताकि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2027 में सपा सरकार बनते ही हसेरन को तहसील का दर्जा दिया जाएगा।

अधिवक्ताओं को बताया न्याय व्यवस्था की रीढ़

कार्यकर्ता सम्मेलन से पूर्व शिवपाल यादव ने तहसील सभागार में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष बृजमोहन सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वकील समाज न्याय व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी सजगता से ही आम जनता को न्याय मिल सकता है।

इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, कलियान सिंह दोहरे, सपा नेता अंशुल गुप्ता, जिलाध्यक्ष कलीम खान, एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *