विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अटल उपवन में वृक्षारोपण

Unnao News Desk: नगर पालिका परिषद उन्नाव द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पी.डी. नगर सेक्टर-सी स्थित भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित अटल उपवन: वेस्ट टू वंडर पार्क में संपन्न हुआ।
स्थानीय जनों से संवाद, पर्यावरण रक्षा का लिया संकल्प
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमारी प्रकृति का श्रृंगार हैं, बल्कि हमारे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी आवश्यक हैं।

सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कहें ना – कपड़े के थैले वितरित
इस अवसर पर प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया। नागरिकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरों से अवगत कराते हुए कपड़े के थैले बांटे गए, जिससे वे रोजमर्रा की खरीदारी में प्लास्टिक का विकल्प अपना सकें।
सम्मानित जनों की रही भागीदारी
कार्यक्रम में नगर पालिका की अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा, उनके प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार गौतम सहित अनेक सम्मानित क्षेत्रवासी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।
हर साल एक पेड़ मां के नाम – एक प्रेरणादायक पहल
“एक पेड़ मां के नाम” जैसी पहल न केवल व्यक्तिगत भावनाओं से जुड़ाव पैदा करती है, बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक और सक्रिय बनाती है। यह अभियान एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.