कानपुर की झुग्गी-बस्ती में भीषण आग: 50 से ज्यादा झोपड़ियां राख, धमाकों से थर्राया इलाका

Central News desk: कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दर्दनाक मंजर देखने को मिला, जब शताब्दी नगर शिवालिक भवन के पास झुग्गी-बस्ती में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 50 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं। रात के सन्नाटे में धमाकों की आवाजों ने पूरे इलाके को हिला दिया
कैसे लगी आग?
बताया जा रहा है कि झोपड़ियों में जमा कबाड़ से आग भड़की, और फिर सिलेंडर ब्लास्ट ने आग को और विकराल बना दिया। हादसे के वक्त लोग गहरी नींद में थे, लेकिन आग की लपटें और धमाकों ने उन्हें सड़क पर जान बचाने के लिए दौड़ने को मजबूर कर दिया।

दमकल की टीम ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि समय रहते सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
राहत, लेकिन सब कुछ जलकर राख
हालांकि इस हादसे में जान का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी भर की जमा पूंजी जलकर राख हो गई। प्रशासन अब नुकसान का आकलन कर रहा है और पीड़ितों को अस्थायी राहत देने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।
बड़ा सवाल – कब मिलेगा स्थायी समाधान?
यह हादसा एक बार फिर झुग्गी-बस्तियों में सुरक्षा और सुविधाओं की पोल खोलता है। हर बार आग लगने पर दमकल पहुंचती है, लेकिन जब तक मूलभूत इंतजाम नहीं होंगे, ऐसे हादसे दोहराते रहेंगे।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.