कल्याणपुर में बड़ा हादसा टला: पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी आग, कर्मियों की सूझबूझ से बची कई ज़िंदगियाँ

0
theheadlinetoday

Central News Desk: कल्याणपुर क्षेत्र के आवास विकास नंबर-3 स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक मॉडिफाइड पल्सर NS 220 स्पोर्ट्स बाइक पेट्रोल भरवाने के दौरान अचानक आग की लपटों में घिर गई। बाइक पर “Faizu Rider” लिखा हुआ था और उसमें साइलेंसर तक नहीं लगा था।

जानकारी के मुताबिक जैसे ही बाइक का मालिक पेट्रोल भरवाकर उसे स्टार्ट करता है, इंजन से चिंगारी उठती है और देखते ही देखते पूरी बाइक आग की लपटों से घिर जाती है। पेट्रोल पंप पर अफरातफरी का माहौल बन जाता है। गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाई। उन्होंने बिना समय गंवाए जलती बाइक को बाहर खींचा और फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया। समय रहते आग बुझा दिए जाने के कारण बड़ा धमाका और जनहानि टल गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बाइक राइडर्स की लापरवाही का नतीजा है। कई युवा स्टाइल दिखाने के लिए अपनी बाइक्स को मॉडिफाई कराते हैं, साइलेंसर हटा देते हैं और पेट्रोल पंप पर भी सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी स्थिति में छोटी सी चिंगारी भी बड़ी तबाही का कारण बन सकती है।

फिलहाल इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि बिना साइलेंसर और मॉडिफाइड बाइक्स पर सख्ती की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी खतरनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *