कानपुर में अपराधियों का आतंक: सब्ज़ीवाले से रंगदारी मांगी, विरोध पर मारपीट
Central News Desk: शहर में अपराधियों ने पुलिस की सख़्त कार्रवाई “ऑपरेशन महाकाल” के बीच ही कानून-व्यवस्था को चुनौती दे डाली। आवास विकास-3 के व्यस्त बाजार में एक सब्ज़ी विक्रेता से रंगदारी मांगने और विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है।
देर रात घटी वारदात
पीड़ित सब्ज़ी विक्रेता रामप्रताप सिंह ने बताया कि घटना 1 सितंबर की रात लगभग 10:45 बजे की है। वे अपनी दुकान बंद कर रहे थे, तभी प्रशांत तिवारी और अभय श्रीवास्तव नामक युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि दोनों ने पहले गाली-गलौज की और धमकी दी कि अगर बाजार में दुकान लगानी है तो हफ्ता देना पड़ेगा।
विरोध पर हमला
जब रामप्रताप सिंह ने इसका विरोध किया तो दोनों युवकों ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी धमकी देकर वहां से भाग निकले।
पीड़ित परिवार में दहशत
इस वारदात के बाद रामप्रताप सिंह और उनका परिवार डरे-सहमे हैं। पीड़ित का कहना है कि रोज़ी-रोटी चलाने के लिए दुकान लगाते हैं, लेकिन रंगदारी मांगकर अपराधी उन्हें परेशान कर रहे हैं।
पुलिस से कार्रवाई की मांग
पीड़ित ने थाना कल्याणपुर पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने आरोपियों पर रंगदारी, गाली-गलौज और मारपीट की धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
ऑपरेशन महाकाल पर सवाल
गौरतलब है कि कानपुर पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ “ऑपरेशन महाकाल” चला रही है। इसके बावजूद शहर के बीचोंबीच रंगदारी और मारपीट की घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सख्त सज़ा दिलानी चाहिए, ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।
news Journalist
