58-58 करोड़ का ऑफर ठुकराकर देश के लिए खेले कमिंस और हेड, साबित किया असली देशभक्त कौन होता है

0
pat-cummins-and-travis-

Sport News Desk:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे — पैट कमिंस (Pat Cummins) और ट्रेविस हेड (Travis Head) ने हाल ही में एक ऐसा फैसला लिया है जिसने उन्हें सिर्फ क्रिकेटर नहीं, बल्कि सच्चा देशभक्त साबित कर दिया है।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल से जुड़े एक बड़े समूह ने 10-10 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 58-58 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया था — शर्त ये थी कि वे पूरे साल भारत में रहकर उस प्राइवेट लीग के लिए खेलें और ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम छोड़ दें।

मगर दोनों ने यह लुभावना ऑफर ठुकरा दिया और कहा —

“देश पहले, बाकी सब बाद में।”

58 करोड़ का लालच, मगर देशभक्ति भारी पड़ी

सूत्रों के मुताबिक, यह प्रस्ताव इतना बड़ा था कि किसी भी खिलाड़ी के लिए ठुकराना आसान नहीं था।
कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें सालभर दुनिया के अलग-अलग देशों में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट खेलने की अनुमति मिलनी थी, लेकिन इसका मतलब होता — ऑस्ट्रेलिया की जर्सी उतार देना।
कमिंस और हेड दोनों ने साफ इंकार कर दिया और नेशनल टीम के साथ बने रहने का फैसला किया।

IPL में पहले से ही करोड़ों में खेल रहे हैं दोनों दिग्गज

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दोनों को रिटेन किया था।

  • पैट कमिंस: ₹18 करोड़
  • ट्रेविस हेड: ₹14 करोड़

दोनों की परफॉर्मेंस ने फ्रेंचाइजी को मजबूर किया कि वे उन्हें छोड़ने की गलती न करें।


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की सालाना कमाई कितनी होती है?

ऑस्ट्रेलिया में नेशनल टीम के खिलाड़ियों की औसत सालाना सैलरी लगभग 1.3 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब ₹8 करोड़) होती है।
यानि IPL और विदेशी लीग्स की तुलना में यह रकम बहुत कम है, फिर भी खिलाड़ियों ने देश को प्राथमिकता दी।


फैसले ने दिल जीता, फैंस बोले — “Real Heroes!”

सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस का कहना है कि पैट कमिंस और ट्रेविस हेड ने दिखा दिया कि क्रिकेट सिर्फ पैसे का नहीं, गौरव और जिम्मेदारी का खेल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *