महिलाओं की अगुवाई में आज निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, श्रद्धालुओं को मिलेगा महाप्रसाद और भंडारा

Central News Desk: कानपुर के लालबंगला स्थित शिवकटरा से आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। यह शहर की एकमात्र ऐसी रथयात्रा है जिसकी पूरी व्यवस्था महिलाओं द्वारा की जाती है। इस वर्ष रथयात्रा का 17वां आयोजन हो रहा है। दुर्गा हाउसिंग सोसाइटी स्थित श्रीश्री गौरांग महाप्रभु मंदिर से प्रारंभ होकर यह यात्रा लाल बंगला मार्केट, सब्जी मंडी, एन टू रोड होते हुए मंदिर परिसर में वापस पहुंचेगी, जहां श्रद्धालुओं को महाप्रसाद और भंडारा कराया जाएगा।

महापौर और नगर आयुक्त ने किया मार्ग का निरीक्षण
रथयात्रा से पूर्व महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने गुरुवार सुबह यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने एक्सप्रेस रोड, नयागंज, सिरकी मोहाल, चटाई मोहाल, कमला टावर, धनकुट्टी आदि क्षेत्रों का दौरा कर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने और सड़कों का पैचवर्क कराने के निर्देश दिए। साथ ही मोहर्रम के जुलूस मार्ग का भी निरीक्षण किया गया।

महिलाएं बनेंगी रथ की सारथी
रथयात्रा में सात रथ शामिल होंगे, जिनमें एक रथ पर भगवान जगन्नाथ, बहन शुभद्रा और भाई बलभद्र विराजमान रहेंगे, जबकि अन्य रथों पर राम दरबार, कृष्ण दरबार, भगवान शिव और काली माता की झांकियां सजाई जाएंगी। खास बात यह है कि रथ को खींचने से लेकर सजावट और आयोजन की सभी जिम्मेदारियां महिलाओं की होंगी। इस आयोजन की शुरुआत वर्ष 2008 में नवीन सब्बरवाल ने की थी, जिसे अब उनकी पत्नी ऊषा सब्बरवाल व अन्य महिलाएं संभाल रही हैं।
व्यवस्थाएं देख रही हैं महिला पदाधिकारी
दुर्गा महिला मंडल की अध्यक्ष ऊषा सब्बरवाल, उपाध्यक्ष शालिनी दुग्गल, सचिव पूनम कपूर और अन्य सदस्य स्वाती कपूर, रेखा गुप्ता, प्रेमा चौधरी, सुमन चौधरी, गुड्डी, सोनिया व शालिनी इस बार की रथयात्रा की सभी तैयारियों में जुटी हैं। रथों की सजावट, झांकियों की प्रस्तुति और भंडारे की व्यवस्था का पूरा भार इन्हीं के कंधों पर है।
श्रद्धालुओं के लिए यह रथयात्रा आध्यात्मिक उत्सव के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता का भी एक सुंदर उदाहरण बनेगी।

Rashika Saxena is a young and energetic journalist. She keeps a keen eye on the issues happening in health, politics and film industry. Rashika has done a post graduate diploma in TV journalism