भारत vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट आज से मैनचेस्टर में: बारिश बन सकती है विलेन
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला आज
Sport news Desk: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू होगा। टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे है और इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी। मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 3:00 बजे होगा।
शुभमन गिल और जैमी स्मिथ बने सीरीज के हीरो
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और इंग्लैंड के जैमी स्मिथ इस टेस्ट सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। गिल ने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन बनाए थे, जबकि पहले टेस्ट में भी शतक जड़ा। वे टीम इंडिया के टॉप स्कोरर हैं।
वहीं इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ ने 3 मैचों में अब तक 415 रन बना लिए हैं। बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने 184 रनों की नाबाद पारी खेली थी और वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हो रहे हैं।

कप्तानों की भूमिका अहम, स्टोक्स के नाम सबसे ज्यादा विकेट
इस सीरीज में गेंदबाजी के लिहाज से भी कप्तानों की भूमिका सामने आई है। भारत के मोहम्मद सिराज ने अब तक 13 विकेट लिए हैं जबकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 11 विकेट अपने नाम किए हैं। दोनों गेंदबाजों की नजर इस टेस्ट में भी प्रभाव छोड़ने पर होगी।
ओल्ड ट्रैफर्ड पर भारत को पहली जीत की तलाश
ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान भारत के लिए अब तक लकी नहीं रहा है। 1936 में यहां पहला टेस्ट खेलने के बाद से टीम इंडिया ने 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 4 में हार और 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। यानी यहां भारत को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। इंग्लैंड इस मैदान पर मजबूत रिकॉर्ड रखता है और भारत को कड़ी चुनौती दे सकता है।
बारिश बिगाड़ सकती है खेल
मैनचेस्टर टेस्ट में मौसम बड़ा फैक्टर हो सकता है। पहले, दूसरे और पांचवें दिन बारिश की संभावना है। 23 जुलाई को बारिश की संभावना 65%, 24 को 85% और 27 को 40% है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
अब तक कैसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 139 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 53 और भारत ने 36 मुकाबले जीते हैं। 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड में भारत ने 70 टेस्ट खेले हैं, जिनमें सिर्फ 10 में जीत मिली है, जबकि 22 ड्रॉ रहे और 38 में हार झेलनी पड़ी है।
अब तक दोनों देशों के बीच 36 टेस्ट सीरीज हो चुकी हैं, जिनमें इंग्लैंड ने 19 और भारत ने 12 जीती हैं। 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में सीरीज जीती थी, जब राहुल द्रविड़ कप्तान थे।
प्लेइंग-XI पर एक नजर
भारत की संभावित टीम: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कम्बोज।
इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।
Rashika Saxena is a young and energetic journalist. She keeps a keen eye on the issues happening in health, politics and film industry. Rashika has done a post graduate diploma in TV journalism
