भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट: स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को बताया जीत का दावेदार, बोले – अब भी पिच गेंदबाजों की मददगार
Sport News Desk: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, जहां से दोनों टीमें जीत की उम्मीद लगाए बैठी हैं। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और 604 विकेट लेने वाले दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड ने साफ कहा है कि वे भारत को जीत का फेवरेट मानते हैं।

ब्रॉड ने की सिराज और कृष्णा की तारीफ
JioHotstar के पोस्ट मैच शो में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा,
“मैं अब भी भारत को फेवरेट मानता हूं। मुझे लगता है कि पिच में अब भी गेंदबाजों के लिए मदद है। सिराज ने सुबह शानदार स्पेल डाला। आप देख सकते थे कि वॉबली सीम थोड़ा इधर-उधर हो रहा था। कृष्णा ने भी शानदार गेंदबाजी की।”
उन्होंने आगे कहा कि हैरी ब्रूक को आउट करना भारत के लिए सबसे अहम रहा, क्योंकि वही बल्लेबाज था जो इंग्लैंड को जीत की ओर ले जा सकता था।
क्रिस वोक्स की गैरमौजूदगी इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका
ब्रॉड ने इंग्लैंड की बैटिंग को लेकर कहा,
“क्रिस वोक्स तब तक बल्लेबाजी नहीं करेंगे जब तक मैच बहुत-बहुत करीब नहीं आ जाता। इंग्लैंड की बैटिंग गहरी मानी जाती है लेकिन वोक्स की कमी अंत में भारी पड़ सकती है।”
गौरतलब है कि क्रिस वोक्स चोट के चलते ना गेंदबाजी कर पाए हैं और ना ही अब तक बल्लेबाजी के लिए आए हैं। अगर मैच में उनका योगदान नहीं होता है तो इंग्लैंड को 10 की बजाय 9 विकेटों में ही मुकाबला निपटाना होगा।

मैच का हाल: भारत को 3 विकेट चाहिए, इंग्लैंड को 35 रन
मैच की स्थिति फिलहाल बेहद संतुलित लेकिन तनावपूर्ण है:
भारत ने पहली पारी में बनाए थे 224 रन
इंग्लैंड ने जवाब में बनाए 247 रन
भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाकर इंग्लैंड को 374 का लक्ष्य दिया
इंग्लैंड का स्कोर चौथे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट पर 339 रन रहा
इंग्लैंड को 35 रन चाहिए, और उसके चार विकेट बचे हैं, जिनमें से एक वोक्स का है जो शायद बल्लेबाजी नहीं करेंगे। वहीं भारत को केवल तीन विकेट चाहिए। क्रीज पर जैमी स्मिथ और जैमी ओवर्टन मौजूद हैं, यानी इंग्लैंड की टेल अब मैदान में है।
भारत की वापसी: ब्रूक-रूट के बाद गेंदबाजों ने किया धमाका
जब ऐसा लगने लगा कि इंग्लैंड यह मैच जीत जाएगा, तब भारत के गेंदबाजों ने दमदार वापसी की।
आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को 111 रन पर आउट किया, फिर प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट (105) और जैकब बेथल को चलता किया। भारत ने अचानक मैच पर पकड़ मजबूत कर ली, और चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ 339/6 के स्कोर पर।
Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.
