बिहार चुनाव: टिकटों पर भाजपा में ‘महामंथन’, आज हारे हुए प्रत्याशियों पर होगा फाइनल फैसला

0
WhatsApp Image 2025-10-05 at 9.44.07 AM

Bihar News Desk: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में टिकट बंटवारे पर मंथन तेज हो गया है। शनिवार को पटना में पार्टी की चुनाव समिति की अहम बैठक आयोजित हुई, जो करीब तीन घंटे तक चली। बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की, जबकि सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक में मौजूदा विधायकों के परफॉर्मेंस, जनता की प्रतिक्रिया, और संगठनात्मक समीकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। धर्मेंद्र प्रधान ने स्पष्ट कहा कि टिकट वितरण “सर्वे रिपोर्ट और परफॉर्मेंस” के आधार पर ही किया जाएगा — जहां विधायक मजबूत हैं, उन्हें दोबारा मौका मिलेगा; वहीं, जहां एंटी-इनकंबंसी या असंतोष दिखा, वहां नए चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए एक से अधिक नाम सुझाए हैं, जो अब केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे। माना जा रहा है कि 10 अक्टूबर से पहले पहली उम्मीदवार सूची जारी की जा सकती है।

बैठक में यह भी तय हुआ कि भाजपा इस बार महिलाओं और युवाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देगी। पार्टी का फोकस है कि टिकट बंटवारा पारदर्शी रहे और कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा बना रहे।

आज शाम होने वाली अगली बैठक में उन सीटों पर विशेष चर्चा होगी, जहां 2020 में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था या जहां वर्तमान विधायकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह बैठक “टिकट वितरण से पहले की सबसे निर्णायक समीक्षा” मानी जा रही है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा — भाजपा का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता का भरोसा बनाए रखना है। जहां जनता संतुष्ट है, वहां वही चेहरे रहेंगे, और जहां नाराजगी है, वहां बदलाव तय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *