मेरठ: भूनी टोल कांड ने बढ़ाया जनाक्रोश, एनकाउंटर और बुलडोजर की मांग तेज
Image Credit: Google Image
Merut News Desk: मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल से हुई मारपीट के मामले ने पूरे पश्चिमी यूपी को हिला दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। लोगों ने साफ कहा है कि यदि 48 घंटे में सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
टोलकर्मियों ने की बर्बर पिटाई
गांव गोटका निवासी जवान कपिल छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे थे। फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में उन्होंने टोलकर्मियों से विनती की, लेकिन बहस के बाद आरोपियों ने जवान को पोल से बांधकर लाठी-डंडों और ईंटों से बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही आक्रोश भड़क गया।

सात आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जिनमें सिक्योरिटी इंचार्ज नीरज तालियान भी शामिल है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी और वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर सभी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

ग्रामीणों की मांग: एनकाउंटर और बुलडोजर
आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों का एनकाउंटर करने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।
महिला आयोग और पूर्व सैनिकों का समर्थन
मंगलवार को महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी भराला, रालोद के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ और कई रिटायर्ड अफसरों ने कपिल से मुलाकात की और न्याय की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से टोल कंपनी पर लगाए गए 20 लाख रुपये के जुर्माने की रकम पीड़ित परिवार को देने की मांग भी उठाई।
घायल कपिल की हालत
कपिल इस समय मेरठ कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती हैं। उनके हाथ, जांघ और कूल्हे में गहरी चोटें आई हैं। चिकित्सकों का कहना है कि ठीक होने में वक्त लगेगा। कपिल ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी सेना को दे दी गई है।
परिवार की पीड़ा
कपिल के माता-पिता का कहना है कि बेटे को देश की रक्षा करते हुए नहीं, बल्कि एक छोटी सी बात पर इस तरह पिटते देखना असहनीय है। मां सुनीता का कहना है कि “हमारा बेटा सीमा पर देश की रक्षा करता है, लेकिन टोल पर उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार हुआ।”
प्रशासन की चुनौती
पुलिस चौकसी के बावजूद टोल पर लगातार गुस्सा दिख रहा है। मंगलवार को भी टोल दिनभर फ्री रहा। पुलिस बल मौके पर तैनात है और हालात काबू में रखने की कोशिश की जा रही है
Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.
