एयर इंडिया क्रैश में विक्रांत मैसी के चचेरे भाई की मौत, एक्टर ने जताया गहरा दुख

0
images

इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर परिवार और अन्य पीड़ितों के लिए मांगी हिम्मत

Central News Desk: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट 171 की दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में कुल 242 में से 241 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई और फ्लाइट के फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर की भी मौत हो गई।

विक्रांत मैसी ने इस दुखद घटना को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा: “आज अहमदाबाद में हुए कभी ना सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और करीबियों के लिए मेरा दिल टूट गया है।

भाई की मौत पर शोक, चाचा के लिए संवेदना

विक्रांत ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि क्लाइव कुंदर, उनके चचेरे भाई थे। उन्होंने लिखा:

“ये जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे को खो दिया, जो उस बदकिस्मती वाली फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे। भगवान आपको, आपके परिवार को और बाकी सभी प्रभावित लोगों को शक्ति दे।”

Image Credit: The Indian Express News

कौन थे क्लाइव कुंदर?

क्लाइव कुंदर, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के को-पायलट थे।

उनके पास 1100 घंटे की उड़ान का अनुभव था।

फ्लाइट की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथ में थी और क्लाइव उन्हें असिस्ट कर रहे थे।
बॉलीवुड में शोक की लहर

विक्रांत मैसी की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस और कई बॉलीवुड हस्तियों ने संवेदना व्यक्त की है। क्लाइव कुंदर की असमय मृत्यु न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा नुकसान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *