यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था: सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा
Lucknow News Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि प्रदेश में जल्द ही कोटेदारी व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बाद सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं ईमानदारी से यदि नीचे तक पहुंचा दी जाएं, तो न भूख से मौत होगी और न ही कुपोषण और बीमारियों से कोई पीड़ित रहेगा।

सीएम योगी शनिवार को साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ में आयोजित पोषण अभियान और सुपोषण स्वास्थ्य मेला के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अनाज वितरण की सरकारी व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद उनकी सरकार ने 30 लाख फर्जी राशन कार्ड रद्द किए थे। अब तक मात्र 13 हजार कोटेदारों के यहां इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल (e-PoS) मशीनें लगाई गई हैं, जिससे हर साल लगभग 350 करोड़ रुपये की बचत हो रही है। सीएम ने बताया कि यदि सभी 80 हजार कोटेदारों के यहां यह व्यवस्था लागू हो जाती है, तो सरकार को हर वर्ष करीब 2000 करोड़ रुपये की बचत होगी।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि कोटेदारों से अनुरोध किया जाएगा कि वे कोई दूसरा व्यवसाय अपनाएं, क्योंकि भविष्य में सब्सिडी सीधे खातों में ही भेजी जाएगी। उन्होंने यह भी जोर दिया कि पोषण मिशन के तहत मि
news Journalist
