उन्नाव मंडी में सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी से हड़कंप, किसानों से अवैध वसूली की शिकायत पर हुई बड़ी कार्रवाई
Unnao News Desk: उन्नाव के नवीन मंडी स्थल पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सिटी मजिस्ट्रेट और मंडी सचिव राजीव राज ने भारी पुलिस बल के साथ मंडी में औचक छापेमारी की। यह कार्रवाई किसानों से अवैध वसूली और कब्जे की शिकायतों के बाद की गई।
व्यापारी भागे, किसान बोले – “हर दिन देना पड़ता है पैसा”
छापेमारी की खबर मिलते ही मंडी में मौजूद कई व्यापारी मौके से फरार हो गए। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
किसानों ने खुलकर बताया कि उनसे तौल के नाम पर अतिरिक्त पैसा लिया जाता है, और कई चबूतरे तथा दुकानें स्थायी रूप से व्यापारियों ने कब्जा रखी हैं, जिससे उन्हें बैठने और माल बेचने में परेशानी होती है।
24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं माने तो FIR
सिटी मजिस्ट्रेट ने अवैध रूप से कब्जा की गई दुकानों और चबूतरों को 24 घंटे में खाली करने का अल्टीमेटम जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि
“अगर तय समय में कब्जा नहीं छोड़ा गया, तो संबंधित व्यापारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
मंडी कर्मचारियों को कड़ी हिदायत
इस कार्रवाई के दौरान मंडी समिति के कर्मचारियों को भी कड़ी फटकार लगाई गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि
“अगर भविष्य में किसानों से वसूली या कब्जे की शिकायत मिली, तो मंडी कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।”
छापेमारी के बाद मंडी में मचा अफरा-तफरी
छापेमारी के बाद मंडी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। व्यापारी इधर-उधर भागते नजर आए और कुछ ने तो अपने गल्ले और सामान तक छोड़ दिए। किसानों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि अब उन्हें मंडी में सहूलियत और न्याय मिलेगा।
