उन्नाव-कानपुर राजमार्ग पर जलेगी अब रोशनी की किरण, 3 करोड़ की लागत से लगेंगी 422 स्ट्रीट लाइटें

0
images (12)

सदर विधायक पंकज गुप्ता के प्रयासों से बदलेगी मार्ग की सूरत, स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर

Unnao News Desk: उन्नाव से कानपुर को जोड़ने वाला प्रमुख राजमार्ग अब जल्द ही जगमगाता नजर आएगा, क्योंकि इस मार्ग पर 3 करोड़ रुपये की लागत से 211 स्ट्रीट पोल और 422 स्ट्रीट लाइटों का अधिष्ठापन होने जा रहा है। यह कार्य सदर विधायक पंकज गुप्ता के सतत प्रयासों का परिणाम है, जिनकी पहल से इस मार्ग का लगातार विकास हो रहा है।

विधायक के प्रयासों से बदलती जा रही है तस्वीर

विधायक बनने के बाद पंकज गुप्ता ने सबसे पहले इस मार्ग के चौड़ीकरण और फोरलेन निर्माण की दिशा में कार्य कराया। हाल ही में लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से फुटपाथ का नवीनीकरण भी किया गया था। अब सड़क के किनारों पर आधुनिक स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना को मंजूरी मिलने के बाद यह मार्ग सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए तैयार होता दिख रहा है।

स्थानीय जनता में उत्साह

स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने इस कार्य को लेकर हर्ष और उत्साह जताया है। उनका कहना है कि लाइटों के लगने से न केवल यातायात आसान होगा बल्कि रात में हादसों की संभावना भी कम होगी। साथ ही, इलाके की खूबसूरती में भी इजाफा होगा।

क्या होगा खास?

211 स्ट्रीट पोल और 422 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी

3 करोड़ रुपये की लागत से होगा पूरा कार्य

मार्ग का दृश्य बदलेगा, यात्रा होगी सुरक्षित

सड़क किनारे अंधेरे की समस्या होगी समाप्त

सराहना के पात्र हैं विधायक

विकास कार्यों को लेकर लगातार सक्रिय रहने वाले विधायक पंकज गुप्ता को सड़क, फुटपाथ और अब लाइटिंग कार्य के लिए क्षेत्रवासियों की खूब सराहना मिल रही है। उनका कहना है कि उन्होंने जो वादा किया था, उसे धरातल पर उतारकर दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *