Paris Air Show 2025: पेरिस में दिखेगी भारत की सैन्य ताकत, DRDO करेगा स्वदेशी हथियारों का दमदार प्रदर्शन

Central News Desk: दुनिया का प्रतिष्ठित पेरिस एयर शो इस बार भारत की ताकत का गवाह बनेगा। 16 जून से 22 जून 2025 तक फ्रांस के ले बॉरगेट में आयोजित हो रहे इस शो में भारत की ओर से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) हिस्सा ले रहा है। DRDO यहां स्वदेशी तकनीक से बनी उन्नत रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा, जो भारत की आत्मनिर्भर सैन्य क्षमता और तकनीकी प्रगति को दर्शाएगा।
क्या-क्या दिखाएगा भारत?
DRDO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि भारत इस ग्लोबल शो में कई अत्याधुनिक प्रणालियों को पेश करेगा:
अस्त्र मिसाइल – हवा से हवा में मार करने वाली बीवीआर श्रेणी की मिसाइल, जो किसी भी मौसम और समय में सुपरसोनिक विमानों को नष्ट करने में सक्षम है।

LCA तेजस (Air Force Mk-2) – हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित स्वदेशी लड़ाकू विमान, जो भविष्य की वायुसेना का मुख्य आधार माना जा रहा है।
हथियार लोकेटिंग रडार ‘स्वाति’ – दुश्मन की तोप, मोर्टार और रॉकेट की स्थिति का सटीक पता लगाने वाली उन्नत रडार प्रणाली।
AEW&C सिस्टम (Airborne Early Warning & Control) – हवा में ही दुश्मन के विमानों और ड्रोन की पहचान व ट्रैकिंग के लिए बनाया गया आधुनिक सिस्टम।
हेलिना मिसाइल – ALH हेलिकॉप्टर से दागी जाने वाली तीसरी पीढ़ी की फायर एंड फॉरगेट एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, जो दुश्मन के टैंकों को चुटकियों में उड़ाने में सक्षम है।
डोर्नियर विमान – निगरानी और समुद्री मिशन में इस्तेमाल होने वाला स्वदेशी हल्का ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट।
भारत की वैश्विक छवि को मिलेगी मजबूती
DRDO का यह प्रदर्शन केवल सैन्य क्षमता का प्रदर्शन नहीं, बल्कि भारत की ‘मेक इन इंडिया’ नीति की वैश्विक स्वीकार्यता का भी प्रतीक है। DRDO ने कहा कि यह मंच भारत की रणनीतिक, तकनीकी और सहयोगी क्षमताओं को पूरी दुनिया के सामने रखने का एक बेहतरीन अवसर है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.