उन्नाव: डीएम के आदेश पर गरजा बुलडोजर, 3 करोड़ की सरकारी ज़मीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

बिखरीपुर कस्बे में .423 हेक्टेयर भूमि पर भूमाफियाओं ने की थी कब्जेदारी, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
Unnao News desk: उन्नाव जिले में ज़मीन माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बांगरमऊ तहसील के बिखरीपुर कस्बे में 3 करोड़ रुपये मूल्य की सरकारी ज़मीन पर अवैध प्लॉटिंग कर बेचे गए भूखंडों को डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
भूमाफियाओं ने बेची सरकारी ज़मीन
जानकारी के अनुसार .423 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर कुछ भूमाफियाओं ने अवैध रूप से प्लॉटिंग की और उसे आम नागरिकों को बेच दिया। भूमि की कुल कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले की जानकारी मिलते ही डीएम गौरांग राठी ने सख्त रुख अपनाया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
डीएम के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी कृतिका सिंह और एसडीएम बांगरमऊ की निगरानी में एक संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसील प्रशासन की देखरेख में बुलडोजर चलवाकर प्लॉटिंग की गई भूमि पर बनी सभी बाउंड्री वॉल और निर्माण को गिरा दिया गया।
प्रशासन की सख्ती का असर
इस कार्रवाई के बाद भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार की अतिक्रमण या अवैध बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीएम ने कहा – नहीं बख्शे जाएंगे अतिक्रमणकारी
डीएम गौरांग राठी ने कहा:
“सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता को भी सतर्क रहना चाहिए और खरीदारी से पहले ज़मीन की वैधता की जांच अवश्य करें।”
अगला कदम – कानूनी कार्रवाई
प्रशासन अब इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर रहा है। भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, एफआईआर दर्ज करने और सम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.