टूंडला: पूर्वा एक्सप्रेस में अंग्रेजी शराब की तस्करी का भंडाफोड़, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

1
a881ab13-5051-4c41-b67c-d5ce58b82ecd_1747930069634

दिल्ली से बिहार भेजा जा रहा था महंगे ब्रांड की शराब का जखीरा, तीन कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

Central News Desk: नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में टूंडला स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब आरपीएफ एस्कॉर्ट ने जांच के दौरान एसी कोच A-1 और A-2 में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बीच छिपाई गई थी और कंबल-चादर की अलमारी में रखी गई थी।

12 कार्टन, बैग और बोरियों में छिपा था लाखों का माल
चेकिंग के दौरान 12 कार्टन, तीन बड़े बैग, दो बोरियां और दो पॉलीथीन बैग में रखी गई शराब की बोतलें मिलीं। ये बोतलें महंगे ब्रांड की थीं और कुछ की कीमत 30 हजार रुपये प्रति बोतल तक बताई जा रही है।

बिहार चुनाव में खपाने की थी योजना
पूछताछ में सामने आया है कि शराब बिहार में चुनाव के दौरान खपाने के लिए भेजी जा रही थी। आरोपियों को यह बताया गया था कि यह सामान बिहार के एक बड़े मंत्री का है और इसमें दवाइयां रखी हैं।

पैसों के लालच में शामिल हुए कोच अटेंडेंट
गिरफ्तार किए गए तीनों कोच अटेंडेंट— नितेश पासवान (हुगली, पश्चिम बंगाल), मोनू कुमार (गया, बिहार) और दमन कुमार (मुंगेर, बिहार)— को माल पहुंचाने के बदले 5-5 हजार रुपये का लालच दिया गया था।

जसदीह स्टेशन पर उतरवाया जाना था माल
शराब की खेप झारखंड के जसदीह स्टेशन पर उतरवाने की योजना थी। इस बात का खुलासा पूछताछ में हुआ है।

अभी तक नहीं हुई गिनती, जांच जारी
आरपीएफ कंपनी कमांडर अमित चौधरी के अनुसार, जब ट्रेन रात 8.20 बजे टूंडला पहुंची तो कोच A-1 और A-2 को चारों तरफ से घेरकर तलाशी ली गई। फिलहाल बरामद शराब की गिनती की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

रेलवे और पुलिस की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम
इस कार्रवाई से साफ है कि चुनावी मौसम में शराब तस्करी के लिए रेल मार्ग का इस्तेमाल किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की सतर्कता से एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है।

1 thought on “टूंडला: पूर्वा एक्सप्रेस में अंग्रेजी शराब की तस्करी का भंडाफोड़, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *