IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया, मिचेल मार्श का तूफानी शतक

Sport News Desk: IPL 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रनों से करारी शिकस्त दी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया और गेंदबाज़ों ने सटीक प्रदर्शन कर टीम को शानदार जीत दिलाई।

लखनऊ की बल्लेबाज़ी: मार्श और मार्करम का कमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 55 गेंदों में 102 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। एडन मार्करम ने भी 38 गेंदों पर 91 रन बनाए और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई।
मुख्य स्कोरर:
मिचेल मार्श – 102 रन (55 गेंद)
एडन मार्करम – 91 रन (38 गेंद)
निकोलस पूरन – 42 रन (17 गेंद)
मार्श और मार्करम के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई, जिसने GT के गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी।

गुजरात टाइटंस की लड़खड़ाती पारी
236 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल और साईं सुदर्शन जल्दी पवेलियन लौटे, जिससे दबाव बढ़ गया। मध्य क्रम में शाहरुख़ खान और शेरफेन रदरफोर्ड ने कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन लक्ष्य बहुत बड़ा था।
मुख्य स्कोरर:
- शाहरुख़ खान – 57 रन (29 गेंद)
- शेरफेन रदरफोर्ड – 38 रन (22 गेंद)
- जोस बटलर – 33 रन (20 गेंद)
गुजरात की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 202 रन ही बना सकी और 33 रनों से हार गई।
प्लेऑफ की स्थिति पर असर
इस जीत के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस की टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है। GT को अब अपने अगले मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे।

Rashika Saxena is a young and energetic journalist. She keeps a keen eye on the issues happening in health, politics and film industry. Rashika has done a post graduate diploma in TV journalism