उन्नाव: दबंगों द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई जान-माल की सुरक्षा की गुहार

0
WhatsApp Image 2025-05-22 at 9.39.26 PM

Central News Desk: जनपद उन्नाव के थाना सोहरामऊ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिद्धीखेड़ा, मजरा सहरावां निवासी राजेन्द्र कुमार यादव ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है। उन्होंने दावा किया है कि कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग उनकी वैध रूप से खरीदी गई भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा भूमि पर वैध स्वामित्व बनाए रखने की मांग की है।

राजेन्द्र यादव के अनुसार, उन्होंने गाटा संख्या 187(क) / 0.0510 हेक्टेयर भूमि को विधिवत रूप से क्रय किया था, जिसका दाखिल खारिज 5 जनवरी 2024 को संपन्न हुआ था। भूमि की सीमाएं स्पष्ट रूप से निर्धारित हैं—उत्तर में हरिओम कॉलेजिएट स्कूल, दक्षिण में नाला और गाटे का शेष भाग, पूर्व में सड़क और पश्चिम में भी नाला स्थित है।

पीड़ित ने बताया कि इसी गाटे का शेष भाग दिनांक 27 अप्रैल 2024 को राघवेंद्र एवं अरविन्द पुत्रगण लोधेश्वर, निवासी ग्राम दाऊखेड़ा, मजरा शाहबाद ग्रंट, द्वारा श्रीमती रामवती पत्नी राधेलाल से खरीदा गया था। लेकिन इसके बाद से उक्त लोग प्रार्थी के भूमि भाग पर भी जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

राजेन्द्र यादव का कहना है कि ये लोग संगठित ढंग से प्रतिदिन उनके खेत पर पहुँचते हैं और कब्जा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग भूमाफिया किस्म के हैं जो न केवल कब्जे का प्रयास करते हैं, बल्कि रजिस्ट्री रद्द कराने की धमकियां भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दबाव और डर का माहौल बनाकर उन्हें मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है।

शिक्षा व्यवस्था पर भी असर
राजेन्द्र यादव ने यह भी कहा कि उक्त विवादित भूमि के उत्तर दिशा में स्थित हरिओम कॉलेजिएट स्कूल का नियमित शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। कब्जे की कोशिशों और धमकियों के कारण स्कूल प्रशासन व छात्र-छात्राओं को असुविधा हो रही है, जिससे स्थानीय शिक्षा व्यवस्था पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।

पीड़ित के बयान

पीड़ित राजेन्द्र यादव ने हेडलाइन टुडे के पत्रकार से बातचीत में बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो न केवल उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, बल्कि कहा गया—
“अगर ज्यादा आवाज उठाई तो तुम पर चोरी और बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे लगवा देंगे और जेल भिजवा देंगे, कुछ नहीं कर पाओगे।” उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग पूरी तरह संगठित हैं और भूमाफिया प्रवृत्ति के हैं, जो कानून का भय नहीं रखते। इस तरह की धमकियां देकर वे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और जबरन कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं।

प्रशासन से मांग
पीड़ित ने थाना अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाए, ताकि न केवल उनकी भूमि की रक्षा सुनिश्चित हो सके बल्कि उनकी और उनके परिवार की जान-माल की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा जताई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें भूमि पर अपने वैध अधिकार बनाए रखने में मदद मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *