समस्तीपुर में स्मार्ट मीटर का चमत्कार, उपभोक्ता के खाते में दिखा ₹71 लाख बैलेंस
Bihar News Desk: जिले के भूईधारा मोहल्ले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां उपभोक्ता उषा देवी के स्मार्ट मीटर में अचानक ₹71,08,983.77 रुपये का बैलेंस दिखने लगा। आमतौर पर 100–120 यूनिट मासिक खपत करने वाले इस उपभोक्ता का बिजली बिल करीब 1000 रुपये आता है। लेकिन मोबाइल ऐप पर इतना बड़ा बैलेंस देखकर परिवार हैरान रह गया और विभाग को सूचना दी।
स्मार्ट मीटर की विश्वसनीयता पर सवाल
इस घटना ने स्मार्ट मीटर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने बताया कि नियमित भुगतान के बावजूद अचानक इतने बड़े बैलेंस का दिखना समझ से परे है।
विभाग ने जांच शुरू की
विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यह तकनीकी खामी है या सिस्टम एरर, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
विशेषज्ञों की राय
इंजीनियरों का कहना है कि— स्मार्ट मीटर पूरी तरह साइबर अटैक से सुरक्षित होते हैं। हर 10 में से 1 मीटर में तकनीकी एरर की संभावना रहती है। उपभोक्ताओं को किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत विभाग को देनी चाहिए।
news Journalist
