बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का धमाका: अहान-अनीत ने बनाई युवाओं में खास पहचान
Entertainment News Desk: बॉलीवुड को इस साल दो नए चेहरे मिले हैं – अहान पांडे और अनीत पड्डा। मोहित सूरी की म्यूजिकल लव स्टोरी ‘सैयारा’ से डेब्यू करने वाले इन दोनों कलाकारों ने अपनी पहली ही फिल्म से जबरदस्त छाप छोड़ी है। फैन्स के बीच इनकी लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी है कि इन्हें नई जनरेशन का सेंसेशन कहा जा रहा है।
ओपनिंग से ही कलेक्शन में आग
पहले दिन की कमाई: ₹21.5 करोड़
पहले चार दिन में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री
पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन: ₹172.75 करोड़
‘सैयारा’ ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले हफ्ते में ही सुपरहिट का तमगा हासिल कर लिया था।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी धमाल
भारत में अब तक की कमाई: ₹253.93 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹372.71 करोड़
साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म
(पहले नंबर पर है विक्की कौशल की ‘छावा’, जिसकी वर्ल्डवाइड कमाई है ₹797.34 करोड़)
11वें दिन पहली बार सिंगल डिजिट में कमाई
फिल्म के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को कलेक्शन कुछ कम जरूर रहा, लेकिन अब भी यह कई बड़ी फिल्मों से बेहतर है।
11वें दिन की कमाई: ₹6.68 करोड़
कुल घरेलू कलेक्शन: ₹253.93 करोड़
मोहित सूरी की दमदार वापसी
‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों के बाद मोहित सूरी की यह वापसी भी उतनी ही शानदार रही। ‘सैयारा’ ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, बल्कि संगीत, अभिनय और कहानी के स्तर पर भी दर्शकों का दिल जीत लिया।
क्या आगे 300 करोड़ क्लब में होगी एंट्री?
अब सवाल यह है कि क्या ‘सैयारा’ 300 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच पाएगी?
जिस रफ्तार से यह फिल्म आगे बढ़ रही है, और दर्शकों से जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘सैयारा’ बहुत जल्द 300 करोड़ क्लब में दस्तक दे सकती है।
Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.
