रावतपुर में दिल दहला देने वाली हत्या: लिव-इन में रह रही महिला की गला घोंटकर हत्या, बेड में छिपाया गया शव

0
kanpur-murder_13c305af6bcfc69da429ed8f9448925b

Img. Credit: Google news

बेटे के संदेह पर बड़ा हिरासत में, बहन ने लिव-इन पार्टनर पर लगाया हत्या का आरोप

Central News Desk: शहर के रावतपुर इलाके से एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां लिव-इन रिलेशन में रह रही एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। महिला की गला कसकर हत्या की गई और शव को बेड के अंदर पैक करके छुपाया गया। वारदात की जानकारी तब हुई जब उसका छोटा बेटा स्कूल से घर लौटा और मां की चुनरी बेड से लटकती देखी।

18 साल से लिव-इन में रह रही थी उर्मिला कटियार

मृतका की पहचान 35 वर्षीय उर्मिला कटियार के रूप में हुई है, जो पति जगदीश की मौत के बाद पिछले 18 सालों से रंजन नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उर्मिला के दो नाबालिग बेटे हैं — बड़ा बेटा 17 वर्ष का है जो इंटर का छात्र है और छोटा बेटा 15 वर्ष का, जो नौवीं में पढ़ता है।

बेड में मां को देख दहशत में छोटा बेटा, मौसी को दी सूचना

घटना मंगलवार दोपहर की है। छोटा बेटा जब स्कूल से घर लौटा, तो मां को आवाज दी लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। पूछने पर बड़ा भाई चुप रहा। तभी उसकी नजर बेड से लटकती मां की चुनरी पर पड़ी। जब उसने बेड की प्लाई हटाई तो अंदर मां की लाश पैक की हुई मिली। घबराकर उसने मौसी को फोन किया, जिसके बाद रावतपुर पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जान नहीं बची

पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक उर्मिला की हल्की सांसे चल रही थीं। उसे तुरंत पास के नर्सिंग होम और फिर रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौसी ने लगाए रंजन पर गंभीर आरोप, बेटे को बना रहे मोहरा

मृतका की बहन गीता ने पुलिस को बताया कि उर्मिला और रंजन के बीच अक्सर विवाद होता था। उनका दावा है कि बेटा इस तरह की हत्या नहीं कर सकता और रंजन ही असली दोषी है, जो अब बेटे को मोहरा बना रहा है। वहीं, छोटे बेटे के बयान के मुताबिक, मां ने सुबह बड़े बेटे को डांटा था, इसीलिए उसने उस पर शक जताया।

पुलिस ने बड़े बेटे को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

पुलिस ने बड़े बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए पुलिस लिव-इन पार्टनर रंजन की भूमिका की भी जांच कर रही है। अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों में दहशत, मोहल्ले में पसरा सन्नाटा

रावतपुर गुप्ता कॉलोनी की इस वारदात के बाद स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। महिला की हत्या का तरीका बेहद निर्मम और सुनियोजित माना जा रहा है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *