‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने विकास, नवाचार और जनभागीदारी को सराहा

0
man ki baat

माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच रही बसें, सुधर रहे हालात

Central News Desk: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटेझरी गांव का जिक्र किया, जहां पहली बार बस पहुंची। यह इलाका लंबे समय तक माओवादी हिंसा से प्रभावित रहा, लेकिन अब यहां विकास की किरणें पहुंच रही हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बच्चों के शानदार परीक्षा परिणामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब इन क्षेत्रों में शिक्षा और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ रही है।

सिक्किम, उत्तराखंड और तेलंगाना के नवाचारों की सराहना
प्रधानमंत्री ने सिक्किम के ‘क्राफ्टेड फाइबर’, उत्तराखंड के जीवन जोशी की ‘बगेट आर्ट’ और तेलंगाना की महिला ड्रोन ऑपरेटरों को ‘स्काई वॉरियर्स’ की उपाधि देते हुए उनकी सराहना की। इन प्रयासों को उन्होंने स्थानीय प्रतिभा और आत्मनिर्भरता का बेहतरीन उदाहरण बताया।

खेल, योग और पर्यावरण को लेकर भी की अहम बातें
‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में बिहार समेत कई राज्यों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए पीएम ने बताया कि इस बार 26 रिकॉर्ड बने और कई युवा खिलाड़ियों ने दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया। साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश के ‘योग आंध्र’ अभियान और ITBP के माउंट मकालू पर सफाई अभियान का उल्लेख करते हुए जनसहभागिता की भावना को सराहा।

प्रधानमंत्री ने मधुमक्खी पालन में आई क्रांति, कागज के रीसाइक्लिंग स्टार्टअप्स और CBSE की ‘शुगर बोर्ड’ पहल को भी मंच दिया और देशभर में हो रहे छोटे-छोटे लेकिन प्रभावी परिवर्तनों को देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed