नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास: 100 ATP खिताब जीतने वाले तीसरे टेनिस खिलाड़ी बने

जिनेवा ओपन 2025 के फाइनल में हुबर्ट हर्काच को हराकर जोकोविच ने रचा नया कीर्तिमान
Sport News Desk: जिनेवा, 24 मई 2025 – टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए शनिवार को अपना 100वां ATP टूर खिताब जीत लिया। उन्होंने जिनेवा ओपन के फाइनल में पोलैंड के टेनिस खिलाड़ी हुबर्ट हर्काच को एक रोमांचक मुकाबले में 5-7, 7-6(2), 7-6(2) से पराजित किया। यह मुकाबला तीन घंटे से ज्यादा चला और दर्शकों को सांस रोक देने वाला अनुभव मिला।
100 खिताबों का ऐतिहासिक मुकाम
इस जीत के साथ 38 वर्षीय सर्बियाई स्टार जोकोविच ओपन एरा में 100 ATP टाइटल जीतने वाले केवल तीसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा टेनिस लीजेंड जिमी कॉनर्स (109 खिताब) और रोजर फेडरर (103 खिताब) ने किया था।

ATP ने भी जोकोविच की इस ऐतिहासिक उपलब्धि की पुष्टि की और उन्हें बधाई दी। ATP के अनुसार, जोकोविच ने यह मुकाम 2006 से लेकर अब तक 20 लगातार सीजनों में कम से कम एक खिताब जीतते हुए हासिल किया है।
फाइनल मुकाबले की झलकियां
जिनेवा ओपन का फाइनल बेहद कड़ा और प्रतिस्पर्धी रहा। पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने जबरदस्त वापसी की। दूसरे और तीसरे सेट में उन्होंने टाई-ब्रेक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हर्काच को शिकस्त दी। उन्होंने मैच में 34 विनर्स और 6 ऐस लगाए।
निर्णायक क्षणों में उनके अनुभव और मानसिक दृढ़ता ने उन्हें जीत दिलाई। जोकोविच ने हर्काच के खिलाफ अब तक खेले गए सभी 8 मुकाबले जीते हैं।

Rashika Saxena is a young and energetic journalist. She keeps a keen eye on the issues happening in health, politics and film industry. Rashika has done a post graduate diploma in TV journalism