बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय — बीजेपी-जदयू को 203 सीटें, लोजपा, हम और आरएलकेडी के खाते में 40 सीटें

0
WhatsApp Image 2025-10-05 at 9.44.07 AM

Bihar News Desk: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय हो गया है। रविवार को बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विनोद तावड़े और अन्य नेताओं के साथ दिनभर बैठकों का दौर चलाया।
इन बैठकों में जदयू के ललन सिंह, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के जीतन राम मांझी, और आरएलकेडी के उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात हुई। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है और अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है।

203 सीटें बीजेपी-जदयू के बीच, बाकी 40 सीटें सहयोगियों को

एनडीए के सूत्रों के अनुसार, बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 203 सीटें बीजेपी और जदयू के बीच बंटेंगी, जबकि बाकी 40 सीटें अन्य सहयोगी दलों — चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा, और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLKD) को दी जाएंगी।

  • चिराग पासवान को मिल सकती हैं: 22 से 25 सीटें
  • जीतन राम मांझी को मिलेंगी: 7 से 8 सीटें
  • उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को: 7 से 8 सीटें

जीतन राम मांझी को 7 सीटों पर मिली सहमति

मांझी ने बीजेपी को कुल 22 सीटों की सूची सौंपी थी, लेकिन फिलहाल 7 सीटों पर सहमति बन चुकी है।
मिलने वाली सीटें हैं — कुटुंबा, इमामगंज, टेकारी, बाराचट्टी, कसबा, जहानाबाद, और सिकंदरा।
हालांकि, सूत्र बताते हैं कि मांझी इस बंटवारे से थोड़े नाराज़ हैं और वे अपने हिस्से में बढ़ोतरी की मांग कर सकते हैं।

बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक जारी

रविवार को बिहार बीजेपी चुनाव समिति की बैठक का दूसरा दिन रहा।
धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पार्टी प्रभारी विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में न केवल सीट बंटवारे पर चर्चा हुई, बल्कि उम्मीदवार चयन और प्रचार रणनीति पर भी विचार किया गया।

बीजेपी ने शुरू किया ‘घोषणापत्र सुझाव रथ’ अभियान

इसी बीच, बीजेपी ने जनता से चुनावी सुझाव लेने के लिए एक विशेष अभियान भी शुरू किया है।
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने “घोषणापत्र सुझाव पेटी रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये रथ बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे, जहां आम लोग QR कोड या फॉर्म के ज़रिए अपने सुझाव दे सकेंगे।
साथ ही, “विकसित बिहार” वेबसाइट भी लॉन्च की गई, जिससे जनता सीधे पार्टी को अपने विचार भेज सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *