CM योगी आदित्यनाथ पर महाराष्ट्र के मौलाना की विवादित टिप्पणी से भड़का सिख समाज — लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन

0
yogi-adityanath

Central News Desk: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक मौलाना द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी ने देशभर में विरोध की लहर पैदा कर दी है। इस बयान से आहत सिख समाज ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के करीब 45 जिलों से सिख प्रतिनिधि इस विरोध में शामिल हुए और महाराष्ट्र सरकार से मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सिख समाज बोला — “योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं”

लखनऊ में हुए प्रदर्शन में सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ न केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, बल्कि गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर और एक धार्मिक संत भी हैं। ऐसे में उनके खिलाफ किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणी असहनीय है।
सिख समाज के नेताओं ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमेशा से सिख गुरुओं के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं और सिख समाज के साथ उनका आध्यात्मिक रिश्ता है। ऐसे में मौलाना के बयान ने धार्मिक सौहार्द को ठेस पहुंचाई है।

मौलाना ने महाराष्ट्र में किया था विवादित बयान

जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के बीड जिले के मजलगांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक मौलाना ने मुस्तफा मस्जिद के सामने खड़े होकर सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
बयान में न केवल अपशब्दों का प्रयोग किया गया बल्कि समाज में नफरत फैलाने वाला भाषण भी दिया गया।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिख समाज की चेतावनी — “अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज़ होगा”

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मौलाना का बयान देश की एकता और धार्मिक सौहार्द पर सीधा हमला है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि महाराष्ट्र प्रशासन ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की, तो सिख समाज पूरे देश में आंदोलन छेड़ेगा।
सिख प्रतिनिधियों ने कहा कि वे किसी धर्म या व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि “नफरत फैलाने वाले बयानों” के खिलाफ हैं।


योगी आदित्यनाथ और सिख समाज के बीच विशेष संबंध

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने हमेशा सिख गुरुओं की शिक्षाओं को सम्मान दिया है।
गोरखनाथ मठ में गुरु नानक जयंती से लेकर गुरु गोविंद सिंह जयंती तक हर पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
सिख समाज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सम्मान की रक्षा के लिए वे “ढाल बनकर खड़े रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *