चौथा टेस्ट, पहला दिन: भारत का दमदार आगाज़, पंत की चोट बनी चिंता का विषय

0
INDvsENG

THEHEADLINETODAY

भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन, चार विकेट पर किया दिन का समापन

Sport News desk: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने पहले दिन शानदार बल्लेबाज़ी की। टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने मजबूत शुरुआत कर इस फैसले को चुनौती दे दी।

जायसवाल और राहुल की सधी हुई शुरुआत
सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने संयम के साथ शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की।

यशस्वी ने 58 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था।

राहुल ने 46 रन की पारी खेली और इंग्लैंड में अपने 1000 टेस्ट रन भी पूरे किए।

लंच तक भारत का स्कोर बिना विकेट के 78 रन था।


मध्य सत्र में इंग्लैंड की वापसी
दूसरे सत्र में इंग्लैंड को पहली सफलता क्रिस वोक्स ने दिलाई, जब उन्होंने राहुल को आउट किया। इसके बाद यशस्वी को लियाम डॉसन ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया। शुभमन गिल सिर्फ 12 रन बनाकर बेन स्टोक्स के शिकार बने।

साई सुधर्षन की अहम पारी
नए बल्लेबाज़ साई सुधर्षन ने मोर्चा संभाला और 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने विकेटों के गिरने के बीच भारत को स्थिरता दी।


ऋषभ पंत की चोट से भारत को झटका
दिन का सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब ऋषभ पंत रन लेने के प्रयास में चोटिल हो गए। उन्हें मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।
जानकारी के मुताबिक पंत के पैर में गंभीर चोट है और मेडिकल टीम मेदाटार्सल फ्रैक्चर की आशंका जता रही है। चोट से पहले पंत ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली।


दिन का खेल समाप्त, भारत मजबूत स्थिति में
स्टंप्स तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं।
रविंद्र जडेजा 12 रन और शार्दुल ठाकुर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दिन का स्कोर सारांश:

यशस्वी जायसवाल – 58

केएल राहुल – 46

साई सुधर्षन – 61

शुभमन गिल – 12

ऋषभ पंत – 37 (रिटायर्ड हर्ट)

जडेजा – 12*

शार्दुल ठाकुर – 16*


कल भारत की नज़र होगी 350 पार के स्कोर पर
भारत के पास एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। अगर निचले क्रम के बल्लेबाज़ कल टिके रहे तो टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है। वहीं इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि वह जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर भारत को 300 से पहले रोक सके।

ऋषभ पंत की फिटनेस पर अब सबकी निगाहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *