India-Britain Trade Deal: ऐतिहासिक फैसला! भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील को मिली मंजूरी,

0
India-UK

India-Britain Trade Deal: ऐतिहासिक फैसला! भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील को मिली मंजूरी, 24 जुलाई को लंदन में होंगे हस्ताक्षर

Central Nrews Desk: भारत और ब्रिटेन के बीच Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) को लेकर 6 मई को बातचीत पूरी हो गई थी। मंगलवार को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि इस मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को भारत की केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब 24 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर लंदन में इस समझौते पर आधिकारिक हस्ताक्षर करेंगे।


भारत के लिए फायदे का सौदा: चमड़ा, कपड़ा, जूते होंगे सस्ते

इस समझौते में भारत की ओर से चमड़ा, जूते, और कपड़ा जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों के निर्यात पर शुल्क हटाने का प्रस्ताव है, जिससे इन उद्योगों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।


ब्रिटेन की व्हिस्की और कारें भारत में सस्ती होंगी

ब्रिटेन से आने वाली व्हिस्की और कारों पर आयात शुल्क में भारी कटौती की जा रही है। व्हिस्की और जिन पर टैक्स 150% से घटकर 75% और 10 साल में 40% तक किया जाएगा। कारों और ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स पर शुल्क 100% से घटकर 10% कर दिया जाएगा (कोटा के तहत)।


IT कर्मचारियों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा अंशदान में राहत

भारत की प्रमुख मांग दोहरी सामाजिक सुरक्षा संधि को भी इस डील में शामिल किया गया है। अब ब्रिटेन में अस्थायी वीज़ा पर काम कर रहे भारतीय कर्मचारियों को तीन साल तक सामाजिक सुरक्षा अंशदान से छूट मिलेगी।

इससे 60,000 से ज्यादा आईटी प्रोफेशनल्स को सीधा फायदा मिलेगा और उनकी 20% तक सैलरी की बचत होगी।


भारत को 99% उत्पादों पर टैक्स-फ्री एक्सेस

इस समझौते के तहत भारत को ब्रिटेन में लगभग 99% टैरिफ लाइनों पर शुल्क-मुक्त पहुंच मिलेगी। इसका मतलब यह है कि भारत के 100% मूल्य वाले निर्यात को ब्रिटेन के बाज़ार में खुला रास्ता मिलेगा।


ब्रिटेन: भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक

ब्रिटेन ने अब तक भारत में $36 अरब डॉलर का एफडीआई किया है। वहीं भारत भी ब्रिटेन में $20 अरब डॉलर निवेश कर चुका है। दोनों देश अब 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर $120 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं।


उपभोक्ताओं को मिलेंगे सस्ते प्रोडक्ट्स

एफटीए से आम भारतीय उपभोक्ताओं को व्हिस्की, चॉकलेट, बिस्किट, सौंदर्य प्रसाधन, सॉफ्ट ड्रिंक, एयरोस्पेस उत्पाद, मेडिकल उपकरण, और मछली जैसे सामान सस्ते दामों पर मिलेंगे।


पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जुलाई को ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। उनके साथ वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के पीएम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *