भारत-ब्रिटेन FTA डील पर आज हस्ताक्षर, सस्ते होंगे कार से कॉस्मेटिक तक कई उत्पाद

0
uk

Central News Desk: भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से चली आ रही मुक्त व्यापार समझौता (FTA) वार्ता आज पूरी हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके तहत दोनों देशों के बीच टैक्स और टैरिफ में भारी कमी आएगी, जिससे स्कॉच व्हिस्की से लेकर लग्जरी कारों, कॉस्मेटिक्स और चॉकलेट तक कई उत्पाद सस्ते हो जाएंगे।


99% ब्रिटिश प्रोडक्ट्स पर टैरिफ खत्म

FTA के तहत ब्रिटेन भारत के करीब 99% उत्पादों पर टैरिफ को जीरो लेवल तक लाएगा। वहीं भारत ब्रिटेन के 90% उत्पादों पर टैरिफ घटाएगा। स्कॉच व्हिस्की: 150% से घटकर 75%, 10 साल में 40% तक। 3000 की बोतल 1200 रुपये में।4000 की जिन की बोतल 1600 रुपये में। ब्रांडेड कॉस्मेटिक्स: ब्रिटेन की कंपनियां जैसे लश, द बॉडी शॉप, रिमेल लंदन के उत्पाद 100% से घटकर 10% टैक्स पर मिलेंगे।


भारत को मिलेगा बड़ा बाजार

भारत के टेक्सटाइल, रत्न-आभूषण, चमड़ा और ऑटो सेक्टर को ब्रिटेन में नया बाजार मिलेगा। रत्न-आभूषण और चमड़ा: इन पर ब्रिटेन में कोई शुल्क नहीं लगेगा। कपड़े: 8-12% टैक्स हटने से भारत बांग्लादेश और वियतनाम के मुकाबले सस्ता विकल्प बनेगा। इंजीनियरिंग और ऑटो पार्ट्स: ब्रिटेन भारत निर्मित मशीनरी, ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रिक वाहनों पर शुल्क खत्म करेगा।


सस्ती होंगी लग्जरी कारें

निसान, टोयोटा से लेकर लोटस, बेंटले, जगुआर, लैंड रोवर, मैकलॉरेन और रोल्स-रॉयस जैसी लग्जरी कारें 100% से घटकर 10% टैरिफ पर उपलब्ध होंगी।


भारतीय युवाओं को रोजगार के मौके

ब्रिटेन भारत के सर्विस सेक्टर के लिए वीजा और नियमों में ढील देगा। योग शिक्षक, शेफ और म्यूजीशियन जैसे कामों में लगे युवाओं को सोशल सिक्योरिटी टैक्स जैसी बाधाओं से छूट मिलेगी। आईटी, फाइनेंस, हेल्थकेयर, लॉ, इंजीनियरिंग और अकाउंटिंग सेक्टर में 60,000 से ज्यादा रोजगार अगले 5 साल में मिलेंगे।

कृषि और खाद्य उत्पादों पर बड़ा लाभ

बासमती चावल, चाय, मसाले और समुद्री उत्पाद ब्रिटेन में अब सस्ते होंगे क्योंकि वहां आयात शुल्क खत्म किया जाएगा। चॉकलेट और बिस्किट: ब्रिटेन की बड़ी फूड कंपनियों Arla Foods, Unilever, London Dairy के उत्पाद सस्ते होंगे। भारतीय कंपनी ब्रिटानिया को भी चीज, पनीर और घी जैसे उत्पादों में फायदा होगा।


टेक्सटाइल और इंडस्ट्रियल सप्लाई चेन में फायदा

सूरत, तिरुपुर, लुधियाना जैसे कपड़ा हब और पुणे, चेन्नई, नोएडा-गुरुग्राम जैसे ऑटो एवं इंजीनियरिंग केंद्रों को ब्रिटेन और यूरोप के बाजार में नई पहचान मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *