व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
Central News Desk: बिल्हौर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनिल गुप्ता उर्फ गुड्डू पर रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी। अनिल गुप्ता बिल्हौर स्थित अपनी दुकान ‘रामकुमार गुप्ता ज्वैलर्स’ बंद कर गोविंदनगर स्थित घर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, इसके बाद जैसे ही वह क्यू ब्लॉक स्थित अपने घर पहुंचे और कार से सामान निकालने लगे, तभी बाइक सवार दो युवक वहां आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
गनीमत रही कि गोली उनके बगल से निकलकर पास ही के स्कूल की दीवार में जा लगी और वह बाल-बाल बच गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। मामला गंभीर होने के चलते अधिकारियों ने तत्काल चार टीमें गठित कर दी हैं, जो हमलावरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।
अनिल गुप्ता ने किसी पर सीधा शक जाहिर नहीं किया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह हमला किसी रंजिश या पूर्व विवाद का नतीजा हो सकता है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.