Ind vs Eng Test Live: यशस्वी का शतक, भारत 240 के पार पहुंचा

0
684ff33d34493-yashasvi-jaiswal--rohit-sharma-163431421-16x9

लीड्स टेस्ट में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने संभाली भारतीय पारी, पंत क्रीज पर डटे

भारत की शानदार शुरुआत, यशस्वी का इंग्लैंड में पहला टेस्ट शतक

Sport News Desk: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहले दिन का खेल पूरी मजबूती के साथ खेला। भारतीय टीम ने तीसरे सत्र तक 240 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस पारी की सबसे बड़ी बात रही यशस्वी जायसवाल का शानदार शतक।

यशस्वी ने किया कमाल, 144 गेंदों में शतक

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 144 गेंदों में शतक पूरा कर इंग्लैंड के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। यह उनका इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच है और इसमें ही उन्होंने दमदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा।

यशस्वी-गिल की मजबूत साझेदारी

कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी ने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। गिल ने इस दौरान अर्धशतक जमाया और टीम को मज़बूती दी। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं लेने दिया, जिससे टीम का स्कोर चायकाल तक 215/2 पहुंचा।

तीसरे सत्र की शुरुआत में यशस्वी आउट

चाय के बाद जब तीसरे सत्र की शुरुआत हुई, तो इंग्लैंड को तुरंत सफलता मिल गई। बेन स्टोक्स ने यशस्वी को 101 के स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। यशस्वी ने 159 गेंदों में 101 रन बनाए। उनका विकेट भारत के लिए बड़ा झटका रहा।

ऋषभ पंत मैदान पर, गिल का साथ

यशस्वी के आउट होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर आए। उन्होंने गिल का साथ देना शुरू किया और दोनों ने 21 रनों की साझेदारी कर ली है। इस समय गिल नाबाद हैं और भारत की नजरें 300 के पार पहुंचने पर टिकी हैं।


अब तक का स्कोर (08:37 PM तक)

साझेदारी: गिल-पंत के बीच 21 रन की साझेदारी जारी

भारत: 240/3

यशस्वी जायसवाल: 101 (OUT)

शुभमन गिल: 58*

ऋषभ पंत: 12*

गिरा हुआ विकेट: रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *