डॉ. कविता सिंह चौहान का उन्नाव दौरा रद्द, महिला आयोग का कार्यक्रम स्थगित

Unnao News Desk: जनपद उन्नाव में दिनांक 14 जून 2025 को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. कविता सिंह चौहान का आगमन अब नहीं होगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. कविता सिंह चौहान को उन्नाव में महिला कल्याण से जुड़ी योजनाओं और जनसमस्याओं की समीक्षा करनी थी। लेकिन अब इस दौरे को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को भेजा पत्र
जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी पत्र में यह जानकारी जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई है। साथ ही जिला सूचना अधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि यह सूचना सभी समाचार पत्रों में नि:शुल्क प्रकाशित कराई जाए।
जनपद में मायूसी का माहौल
महिला आयोग की अध्यक्ष के आगमन से कई महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि वे अपनी समस्याएं सीधे आयोग तक पहुंचा सकेंगी। लेकिन कार्यक्रम के निरस्त होने से उनमें निराशा देखी जा रही है।
क्या कहते हैं जानकार
स्थानीय समाजसेवी संगठनों का कहना है कि महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर जिलों में महिला आयोग की सक्रियता बेहद जरूरी है। ऐसे दौरे न केवल समस्याओं को उजागर करते हैं बल्कि समाधान की दिशा भी तय करते हैं।
आगामी तिथि जल्द घोषित होने की संभावना
सूत्रों के अनुसार, आयोग की अध्यक्ष के दौरे की नई तिथि जल्द ही तय की जा सकती है। फिलहाल जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को नए निर्देशों का इंतजार है।
यह आदेश क्षमानाथ राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उन्नाव द्वारा जारी किया गया है।

Avneesh Mishra is a young and energetic journalist. He keeps a keen eye on sports, politics and foreign affairs. Avneesh has done Post Graduate Diploma in TV Journalism.